रतलाम में एक शख्स ने महिला जज को डाक से भेजी जहर की पुड़िया, पत्र में लिखा- मुझे न्याय नहीं मिला तो ये खाकर जान दे दूंगा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रतलाम में एक शख्स ने महिला जज को डाक से भेजी जहर की पुड़िया, पत्र में लिखा- मुझे न्याय नहीं मिला तो ये खाकर जान दे दूंगा

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में एक शख्स ने महिला जज को डाक के जरिए जहर की पुड़िया भेज दी। उसने पत्र में लिखा कि मुझे न्याय नहीं मिलने पर ये जहर खाकर सुसाइड कर लूंगा। पुलिस ने महिला जज की शिकायत पर पुड़िया भेजने वाले शख्स को हिरासत में लिया है। पुड़िया को जांच के लिए लैब भेजा गया है।

चलते कोर्ट में पहुंचा लिफाफा

रोज की तरह कोर्ट चल रहा था। इसी दौरान व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड मुग्धा कुमार को रजिस्टर्ड डाक के जरिए एक लिफाफा मिला। न्यायाधीश ने लिफाफा खोला तो उसमें एक पत्र और एक पुड़िया थी। पत्र में लिखा था कि यदि न्याय नहीं मिला तो मैं जहर खाकर अपनी जान दे दूंगा। बताया जा रहा है कि पुड़िया में जहरीला पदार्थ था। इसके बाद न्यायालय के बाहर हड़कंप मच गया।

जांच के लिए भेजी पुड़िया, हिरासत में शख्स

एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि न्यायाधीश महोदय को किसी के द्वारा पुड़िया और एक पत्र डाक से भेजा गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और पुड़िया को खोलकर देखी तो उसमें कुछ केमिकल टाइप पदार्थ मिला। इसकी जांच के लिए एफएसएल को पुड़िया भेजी गई है। एक पत्र भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है, फिलहाल पुलिस ने भेजने वाले दशरथ शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं दशरथ शर्मा का कहना है कि मुझे न्याय चाहिए।

रतलाम महिला जज Ratlam poison sent by post Ratlam judge poison Ratlam female judge रतलाम डाक से भेजा जहर रतलाम जज जहर
Advertisment