सागर में जमीनी विवाद में सोए हुए व्यक्ति पर केरोसिन डालकर लगाई आग, इलाज के दौरान 24 दिन बाद भोपाल में तोड़ा दम

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सागर में जमीनी विवाद में सोए हुए व्यक्ति पर केरोसिन डालकर लगाई आग, इलाज के दौरान 24 दिन बाद भोपाल में तोड़ा दम

राकेश यादव, SAGAR. सागर के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुमसी में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया गया। उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रैफर किया गया। भोपाल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। सूचना पर देवरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।



भाई-भतीजों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था



जानकारी के अनुसार ग्राम कुसमी निवासी हल्लेभाई कुर्मी का अपने भाई-भतीजों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते आरोपियों ने 15 जून की रात सो रहे हल्लेभाई पर हमला कर दिया। तलवार से वार किया। जिसके बाद केरोसिन डालकर आग लगा दी थी। हल्ले भाई को गंभीर अवस्था में देवरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल रैफर किया। सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हल्लेभाई का इलाज चला। इसी दौरान तबीयत में सुधार नहीं आने पर परिवार के लोग इलाज कराने के लिए भोपाल ले गए। भोपाल में उपचार के दौरान सोमवार को हल्लेभाई की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने बालकराम कुर्मी, बिहारी कुर्मी और साहब कुर्मी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।



15 जून की रात अपने घर में सोते समय लगाई आग



वे आए और ज्वलंतशील पदार्थ डालकर आग लगा दी मौत से पहले बीएमसी में भर्ती हल्लेभाई कुर्मी ने बताया था कि वह 15 जून की रात अपने घर में तख्त पर सो रहा था। रात करीब 12 बजे बालकराम, बिहारी और साहब आए। बालकराम ने तलवार से हमला किया। खुद को बचाने के लिए मैं भागा तो बिहारी ने ज्वलनशील पदार्थ ऊपर डाल दिया और किसी ने आग लगा दी। जैसे ही आग लगी तो मैंने कंबल ओढ़ा और भाग गया। चिल्लाने पर आसपास और परिवार के लोग आ गए। उन्होंने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक ने बताया था कि गांव में जमीन को लेकर भाई और भतीजों से विवाद चल रहा है। जमीन को लेकर ही उन्होंने हमला किया था।



घटना के 19 दिन बाद पुलिस ने लिए थे बयान



घटनाक्रम के बाद परिवार वाले मृतक हल्लेभाई को गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने घटनाक्रम की सूचना पुलिस को नहीं दी। इसके अलावा देवरी स्वास्थ्य केंद्र से भी घायल व घटना के संबंध में पुलिस को मेमो नहीं दिया गया। जिस कारण देवरी पुलिस को घटना की जानकारी नहीं मिली। इसी बीच घटनाक्रम सामने आया। जिसके बाद 5 जुलाई को देवरी पुलिस ने बीएमसी पहुंचकर हल्लेभाई के मरणासन्न बयान लिए थे।  

प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही।


MP News एमपी न्यूज Land dispute in Sagar fire by pouring kerosene on a sleeping person died in Bhopal after 24 days search for the accused continues सागर में जमीनी विवाद सोए हुए व्यक्ति पर केरोसिन डालकर लगाई आग 24 दिन बाद भोपाल में तोड़ा दम आरोपियों की तलाश जारी