/sootr/media/post_banners/781576391ebd2fdf9aedf042f04779e703f9b9b7509e2dddef5132b277bb782b.jpeg)
Jaipur. जयपुर में एक बड़े सर्राफा व्यापारी के यहां डकैती डाली जाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस को इस बात की भनक लग गई और 5 आरोपी हथियारों समेत धरा गए। पुलिस ने जब पकड़े गए बदमाशों से उनके प्लान के बारे में पूछताछ की तो वह भी दंग रह गई। दरअसल पांचों आरोपियों का प्लान था कि वे पहले सर्राफा शोरूम पहुंचकर मिर्च पाउडर का इस्तेमाल करेंगे और ज्वेलर समेत अन्य लोगों को बंधक बना लेंगे। यही नहीं किसी के द्वारा विरोध किए जाने पर हत्या तक का प्लान बदमाशों ने बना रखा था।
बाइक चोरी की करते थे वारदात
जयपुर पुलिस ने बताया कि डकैती डालने का इरादा लेकर घूम रहे मोहम्मद इब्राहिम, रिजवान उर्फ सद्दाम, सैफअली खान, मलिक अहमद और वसीम राजा को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 1 तलवार, 2 चाकू, पाइप, रस्सियां और एक थैली भरकर मिर्च पाउडर बरामद हुए। इनके कब्जे से 5 बाइकें बरामद की गईं, बाद में इन्हीं की निशानदेही पर चोरी की 10 बाइकें बरामद की गईं। पांचों बदमाश बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे फिर अचानक इन्होंने डकैती का प्लान बनाया था।
- यह भी पढ़ें
मुखबिर से मिली थी सूचना
पुलिस का कहना है कि उसे मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजीव गांधी आवासीय योजना के निर्माणाधीन ड्यूप्लेक्स में कुछ बदमाश हथियारों के साथ बैठे हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी तो 5 बदमाश मौके पर हथियारों के साथ मिले। जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन्होंने अपनी पूरी प्लानिंग पुलिस को बता दी।
खंडेलवाल ज्वेलर्स पर था निशाना
इन पांचों ने शहर के खंडेलवाल ज्वेलर्स पर डाका डालने की प्लानिंग बनाई थी। प्लानिंग के तहत इब्राहिम इस पूरी डकैती को लीड करने वाला था। सैफ और मलिक को लोगों को बंधक बनाने का जिम्मा सौंपा गया था। वहीं वसीम और रिजवान को तिजोरी साफ करने का जिम्मा सौंपा गया था। बदमाशों ने तय किया था कि वारदात के दौरान जो कोई भी अड़ंगा लगाएगा वे उसका कत्ल कर देंगे। बदमाशों की इस प्लानिंग का पता चलने के बाद खंडेलवाल ज्वेलर्स के संचालक के भी होश उड़े हुए हैं।