/sootr/media/post_banners/ad585c5ea9d047de897f369ce1ccb48632fb05d600318f4ac11898bc913a44d6.jpg)
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। लक्की बनकर अबलाल नाम के युवक ने महिला को शादी के नाम पर धोखा दिया और कई बार संबंध बनाए। यहां तक कहा कि तुझसे संबंध बना लिए, मुझे तो अब जन्नत मिलेगी। महिला ने गुरुवार को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, फिलहाल व अस्पताल में है और पुलिस को उसने पूरी आपबीती सुनाई है।
महिला ने पुलिस को बताई कहानी
बुटीक संचालिका ने पुलिस को बताया कि मकान के कमरे को किराये पर देने के सिलसिले में उसकी मुलाकात लक्की नाम के युवक से हुई थी। फोन पर बात करते-करते दोस्ती हुई। संबंध गहराने लगे। लड़के ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसी बीच महिला को पता लगा कि युवक का नाम असली नाम अबलाल खान है। महिला ने झूठ बोलने पर सवाल किए तो अबलाल कहने लगा कि यदि शादी करना है तो धर्म बदलना पड़ेगा। महिला ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो अबलाल ने उसके फोटो-वीडियो वायरल करने की बात कही। मारपीट भी की और बच्ची के साथ भी गलत करने की बात कही।
आरोपी की प्रताड़ना के बाद परिचितों को किया वाट्सअप
आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने अपने परिचितों को वाट्सएप पर मैसेज के जरिए प्रताड़ना की कहानी और सुसाइड करने की बात लिखी। महिला ने डीसीपी अभिषेक आनंद को शिकायत में बताया- मेरा लसूड़िया इलाके में बुटीक है। घर खजराना क्षेत्र में है। पति ने छोड़ दिया तो मैं अपने तीन बच्चों के साथ अलग रहती हूं। किराएदार के लिए एड दिया तो लक्की ने कॉल किया, बाद में कॉल करने लगा, उसने कपड़े खरीदने के लिए ऑफर किया मैं बिजनेस करने लगी। बाद में शादी का झांसा देकर संबंध बनाए।
बैंक में लोन की बात आने पर हुआ खुलासा
महिला ने कहा कि लक्की ने कहा- तुमसे शादी करना है, तो रुपए की आवश्यकता होगी। बैंक लोन में मुझे जमानतदार बनने के लिए कहा। बंधन बैंक से दो लाख का लोन लेने गए तो जमानतदार के लिए फॉर्म भराया। वहीं उसके डॉक्यूमेंट दिखे तो उसमें फोटो, आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट अबलाल खान के नाम से थे। असलियत खुल गई कि उसका नाम अबलाल खान है। वह मुस्लिम है। उससे जब इस बारे में बात की तो वह बेशर्मी से बोला- शादी करना है, तो तुम्हें धर्म बदलना होगा।
तेरे जैसी कई हिंदू लड़कियां मेरे आगे-पीछे घूमती हैं
इस बात से नाराज होकर जब मैंने कहा- तुमने मुझे धोखा दिया है, तो वह गुस्सा हो गया और विवाद करने लगा। थाने में शिकायत की बात कही तो बोला- हमारे धर्म में चार विवाह वैध हैं। उसने 7 जनवरी 2024 को मुस्लिम धर्म की महिला से शादी करने की जानकारी देते हुए कहा कि तुझे जो करना है, कर ले। तू मुझे पहचानती नहीं है। तेरे जैसी कई हिंदू लड़कियां मेरे आगे-पीछे घूमती हैं। क्या सभी के साथ निकाह कर लूं? बाद में लसूड़िया इलाके के होटल शिव ओम में मिलने बुलाया। यहां बैठकर बात करने की बजाय मारपीट की और वीडियो बनाया। कहा- हमारे बारे में किसी को बताना मत। अगर बताया तो तुम मुझे जानती नहीं हो।