विदिशा में प्रशासन ने दुपारिया परिवार को दिए 10 लाख रुपए, छेड़छाड़ से तंग आकर लड़की और पिता ने कर ली थी आत्महत्या 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
विदिशा में प्रशासन ने दुपारिया परिवार को दिए 10 लाख रुपए, छेड़छाड़ से तंग आकर लड़की और पिता ने कर ली थी आत्महत्या 

अविनाश नामदेव, VIDISHA. पिछले 7 दिनों के दौरान विदिशा शहर और जिले बल्कि यूं कहे कि प्रदेश भर में दुपारिया कांड को लेकर जो हंगामा मचा हुआ था वह अब शांत होता नजर आ रहा है। दरअसल आज शाम 5 बजे के लगभग दोपहर दुपारिया के गोस्वामी परिवार के सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे।



कांड को लेकर राजनीति बंद होना चाहिए



दुपारिया परिवार ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और एसपी दीपक शुक्ला से मुलाकात की। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने मीडिया, गांव के रहवासी, समाज के लोग और अन्य सहयोगियों का सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस कांड को लेकर कुछ लोग राजनीति कर रहें हैं जो बंद होना चाहिए। हमें शासन द्वारा 10 लाख रुपए की मदद मिल गई है साथ ही जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई का हमें आश्वासन मिला है। घर के एक बच्चे को रोजगार का पुख्ता आश्वासन और घर का आश्वासन मिला है।



यह खबर भी पढ़ें



झाबुआ एसडीएम झा ने लिखी थी होस्टल की नेगेटिव रिपोर्ट, उन्हें आ रही षड़यंत्र की बू, एक घंटे में 3 होस्टलों का किया था निरीक्षण



जिन 3 व्यक्तियों के नाम का उल्लेख किया था उन पर कार्यवाही की मांग की है



पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि आपका जो सहयोग कर रहे थे उन लोगों से ही आप मना कर रहे हैं। ऐसा आप किसी के दबाव में आकर तो नहीं कर रहे हैं तो उनका जवाब था की हम पर कोई दवाब नहीं है हम अपनी इच्छा से यह चाहते हैं। इसी संबंध में उन्होंने कलेक्टर से भी सहयोग की अपील की। हालांकि, इसके साथ उन्होंने घर के मुखिया की आत्महत्या के पीछे जिन तीन व्यक्तियों के नाम का उल्लेख किया था उन पर कार्यवाही की मांग की है।


MP News एमपी न्यूज विदिशा Vidisha gave 10 lakh rupees to Duparia family troubled by molestation girl and father committed suicide दुपारिया परिवार को दिए 10 लाख रुपए छेड़छाड़ से थे परेशान लड़की और पिता ने कर ली थी आत्महत्या