बिपरजॉय को लेकर जोधपुर में एडवाइजरी जारी, 15 जून को आएगा तूफान, बाड़मेर और जैसलमेर में भी तेज हवाएं और बारिश की संभावना

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बिपरजॉय को लेकर जोधपुर में एडवाइजरी जारी, 15 जून को आएगा तूफान, बाड़मेर और जैसलमेर में भी तेज हवाएं और बारिश की संभावना

JODHPUR. अरब सागर में उठा बिपरजॉय तूफान दो दिन बाद जोधपुर में असर दिखा सकता है। इसे लेकर गुजरात और राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है। जोधपुर तक भी बिपरजॉय का असर पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। 15 जून से जोधपुर में भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट है। प्रशासन ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है।



कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी



जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिलेवासियों से सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि तेज अंधड़ और मेघ गर्जन के दौरान हर स्तर पर सतर्क रहने की जरूरत है। जिला कलेक्टर यह एडवाइजरी जारी की-




  • तूफान के दौरान घरों के अन्दर रहें


  • बड़े पेड़ों के नीचे और कच्ची दीवारों के पास खड़े ना रहें।

  • अंधड़ के दौरान खुले मैदान में होने पर लेट जाएं।

  • पशुओं को पेड़ से नहीं बांधें।

  • घर में बिजली के उपकरणों का संपर्क हटा दें।

  • बिजली के खंभों के पास व नीचे खड़े ना हों।

  • बिजली के खंभों के पास दुपहिया व चारपहिया वाहन खड़ा न करें।

  • जिन घरों में टिन शेड है उनके गेट बंद रखें।

  • बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें।

  • बिजली के खंभों, तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।



  • ये भी पढ़ें...








    क्या है जोधपुर के लिए अलर्ट



    मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिपरजॉय जब गुजरात के तट से टकराएगा तो उसका असर साफ तौर पर राजस्थान के कई हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है। बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों में 50 से 60 किमी रफ्तार से हवाएं चलेंगी और तेज बारिश होने की आशंका है।



    प्रशासन ने की मानसून-बाढ़ के लिए तैयारी



    जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम द्वितीय राजेन्द्र डांगा की मौजूदगी में मानूसन तैयारियों के लिए बैठक हुई। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभाग को मानसून पूर्व बाढ़ बचाव की तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने, आपस में बेहतर तालमेल व सूचना तंत्र के प्रभावी उपयोग से आपदा प्रबंधन करने के निर्देश दिए। पुलिस, सिविल डिफेन्स, मौसम विभाग, आरएसी, राज्य आपदा प्रतिसाद बल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिंचाई, डिस्कॉम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, रसद, नगर-निगम, पशुपालन के अधिकारियों से उनकी तैयारियों की जानकारी ली।



    प्रशासन ने की मानसून-बाढ़ के लिए तैयारी



    जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम द्वितीय राजेन्द्र डांगा की मौजूदगी में मानूसन तैयारियों के लिए बैठक हुई। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभाग को मानसून पूर्व बाढ़ बचाव की तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने, आपस में बेहतर तालमेल व सूचना तंत्र के प्रभावी उपयोग से आपदा प्रबंधन करने के निर्देश दिए। पुलिस, सिविल डिफेन्स, मौसम विभाग, आरएसी, राज्य आपदा प्रतिसाद बल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिंचाई, डिस्कॉम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, रसद, नगर-निगम, पशुपालन के अधिकारियों से उनकी तैयारियों की जानकारी ली।



    निगम कमिश्नर ने देखीं व्यवस्थाएं



    साइक्लोन तूफान बिपारजॉय के मद्देनजर नगर निगम आयुक्त दक्षिण उत्सव कौशल ने मंगलवार (13 जून) को शहर की बरसाती नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और बरसाती नालों की सफाई का कार्य आगामी 2-3 दिन में पूरी करने के निर्देश दिए हैं। एमडीएम अस्पताल परिसर में स्थित नाला, सेक्शन 7 सेक्टर नाला, खतरनाक पुलिया, देवनगर मंदिर के पास स्थित बरसाती नाला और यूनिवर्सिटी नाले का निरीक्षण किया।  साइक्लोन तूफान बिपारजॉय के मद्देनजर नगर निगम आयुक्त दक्षिण उत्सव कौशल ने मंगलवार (13 जून) को शहर की बरसाती नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और बरसाती नालों की सफाई का कार्य आगामी 2-3 दिन में पूरी करने के निर्देश दिए हैं। एमडीएम अस्पताल परिसर में स्थित नाला, सेक्शन 7 सेक्टर नाला, खतरनाक पुलिया, देवनगर मंदिर के पास स्थित बरसाती नाला और यूनिवर्सिटी नाले का निरीक्षण किया। 


    Rajasthan News राजस्थान न्यूज biparjoy storm बिपरजॉय तूफान राजस्थान में बिपरजॉय का असर impact of Biparjoy in Rajasthan storm in Rajasthan on June 15 possibility of thunderstorm and rain in many districts of Rajasthan राजस्थान में 15 जून को तूफान राजस्थान के कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना