संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में चुनाव के पहले पोस्टर वार तेज हो गया है। कुछ दिन पहले ही एसपी ऑफिस से लेकर जिला कोर्ट तक पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर वांटेड और करप्शन संबंधी आपत्तिजनक पोस्टर लगे थे। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर जगह-जगह पोस्टर लगे हैं। जिसमें 50 फीसदी कमीशन पर जोर है और लिखा गया है कि कमीशन दो और काम कराओ। ऑटो रिक्शा पर भी यह पोस्टर चिपके हुए नजर आए। इस पोस्टर के बाद बीजेपी की ओर से अब तीखी प्रतिक्रिया आना तय है। जब कमलनाथ के पोस्टर आए थे, तब कांग्रेस ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर से मिलकर एफआईआर तक दर्ज कराने और जांच तक की मांग की थी।
कांग्रेस ने बोला हमारा कोई लेना-देना नहीं
इन पोस्टर के लगने के बाद पहला संदेह कांग्रेस की और जाता है। लेकिन इस मामले में कांग्रेस ने साफ कर दिया कि उनका इन पोस्टरों से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता संतोष गौतम ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की राजनीति नहीं करती है, लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं है कि बीजेपी की सरकार ने कर्नाटक की बीजेपी सरकार को भी भ्रष्टाचार में पछाड़ दिया है। वहां तो 40 फीसदी कमीशन की बात होती थी, लेकिन मप्र में 50 फीसदी कमीशन पर ही काम होता है।
केंद्रीय मंत्री ईरानी के भी लग चुके हैं पोस्टर
शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भी इंदौर में दौरा था, लेकिन इस दौरान उनके भी पोस्टर कई जगह लग गए थे। हालांकि, यह पोस्टर घोषित रूप से कांग्रेसियों ने ही लगाए थे और कहा भी था कि एक समय रसोई गैस के बढ़ते दाम को लेकर मुखर रहने वाली बीजेपी नेता ईरानी अब चुप है, जबकि महंगाई डायन तो अब और बढ़ गई है और रसोई गैस की कीमत 1150 रुपए हो गई है। महिला कांग्रेस नेत्रियों ने भी उन्हे काले झंडे दिखाने की कोशिश की थी।
यह खबर भी पढ़ें
दोनों ओर से भ्रष्टाचार को लेकर जमकर आरोप
कर्नाटक चुनाव के बाद से ही मप्र में भ्रष्टाचार और जय बजरंग बली के दो नारे प्रमुख हो गए हैं। खासकर महाकाल लोक में आंधी के दौरान मूर्तियां टूटने के बाद कांग्रेस इस मामले में उग्र होकर आरोप लगा रही है, यहां तक कि हाईकोर्ट में भी जनहित याचिका लगा चुकी है। इसके बाद से ही कांग्रेस सरकार और उनके सभी नेता बीजेपी पर कमीशन वाली सरकार और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान को करप्शन सिंह चौहान कहा गया। वहीं इस मामले में बीजेपी भी अब फ्रंट में आकर पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी हमला बोलते हुए करप्शन नाथ कहा जा रहा है और उनकी सरकार को करप्शन की गारंटी कहा जा रहा है। दोनों ही दल एक तरह के भ्रष्टाचार को लेकर पोस्टर बनाकर हमले कर रहे हैं।