अग्निवीर भर्ती रैली 20 से 26 अगस्त तक भोपाल में होगी, 9 जिलों के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग, जानें कौन से हैं वो 9 जिले

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
अग्निवीर भर्ती रैली 20 से 26 अगस्त तक भोपाल में होगी, 9 जिलों के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग, जानें कौन से हैं वो 9 जिले

BHOPAL.  20 से 26 अगस्त तक लाल परेड मैदान, भोपाल में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में मध्यप्रदेश के 9 जिलों भोपाल, बैतूल, छिंदवाडा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा के पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर और अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए भर्ती की जाएगी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के सिपाही फार्मा और सिपाही तकनीकी, नर्सिंग सहायक और सिपाही तकनीकी, नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा की भी सेना भर्ती रैली का आयोजन साथ में किया जा रहा है।





अप्रैल 2023 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा की गई थी





20 से 25 अगस्त तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर, अग्निवीर ट्रेड्समैन तथा 26 अगस्त को सिपाही फार्मा और सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक और सिपाही तकनीकी नर्सिंग, सहायक पशु चिकित्सा की रैली का आयोजन होगा। सेना द्वारा अप्रैल 2023 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा सीईई का आयोजन किया गया था। ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार शारीरिक दक्षता सहित और अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे। 





यह खबर भी पढ़ें





राज्य सेवा परीक्षा-2019 के इंटरव्यू के डाउनलोड लैटर में लिखी तारीख ही मान्य, मैसेज में जारी तारीख गलत





एक दिन पहले विश्राम स्थल में रात 11 बजे प्रवेश दिया जाएगा





रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनकी ई-मेल पर भेजा जा चुका है। रैली भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि के एक दिन पहले विश्राम स्थली में रात 11 बजे प्रवेश दिया जाएगा। इन अभ्यर्थियों की दौड़ रात 1 बजे प्रारंभ होगी। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को एडमिट कार्ड और सभी दस्तावेज रैली अधिसूचना के अनुसार और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी लेकर आना अनिवार्य है।



candidates from 9 districts can participate from 20 to 26 August in Bhopal Agniveer recruitment rally MP News जानें कौन से हैं वो 9 जिले 9 जिलों के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग एमपी न्यूज 20 से 26 अगस्त तक भोपाल में अग्निवीर भर्ती रैली know which are those 9 districts