अंबिकापुर जेल में महिला बंदियों के साथ अमानवीय व्यवहार! पैसे नहीं देने पर कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाने जैसी हरकत, जांच जारी

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
अंबिकापुर जेल में महिला बंदियों के साथ अमानवीय व्यवहार! पैसे नहीं देने पर कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाने जैसी हरकत, जांच जारी


Ambikapur.  सेंट्रल जेल अंबिकापुर निरुद्ध महिला बंदियों से अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत युवक ने राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष से की है। इसके साथ ही युवक ने इसकी शिकायत गृह विभाग के सचिव, जेल विभाग के महानिदेशक, सरगुजा कलेक्टर और केंद्रीय जेल अंबिकापुर के अधीक्षक से की है। युवक का कहना है कि उसकी मौसी पिछले 6 माह से एक मामले में केंद्रीय जेल में निरुद्ध है। उसने वहां की आंखों देखी बात अपनी बहन और जीजा को बताई है। जिसमें महिला बंदियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है।



क्या है पूरा मामला?



दरअसल अंबिकापुर ब्लॉक के ग्राम मुंडेरा निवासी कमलेश्वर कुमार साहू जेल में बंद अपनी मौसी से समय-समय पर मिलने जाता है। उसकी मौसी ने बताया है कि जेल में ड्यूटी में तैनात एक महिला अधिकारी और महिला जेल प्रहरी को हर महीने पैसा देना पड़ता है। यदि किसी महिला बंदी ने रुपए देने से मना किया जाता है तो उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। वह महिला नंबरदारों से महिला बंदियों के कपड़े उतरवाकर अमानवीय व्यवहार करती है। यही नहीं महिला अधिकारी इस कृत्य का अपने मोबाइल पर वीडियो बनाती है और कहती हैं कि यह वीडियो वह उसके विपक्षियों को भेज देंगी। ऐसा मेरे साथ ना हो इसलिए उन्हें हर महीने पैसे देने पड़ेंगे। तभी वह जेल में शांति से रह पाएगी और ठीक-ठाक खाना मिल पाएगा।




जांच के बाद होगी कार्रवाई!




मौसी की शिकायत पर युवक ने इसकी शिकायत राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, गृह विभाग के सचिव, जेल विभाग के महानिदेशक, सरगुजा कलेक्टर व केंद्रीय जेल अंबिकापुर के अधीक्षक से की है। इसके साथ ही जल्द से जल्द जांच करने की मांग की है। हालांकि इस शिकायत के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और जेल अधीक्षक ने टीम बनाकर जांच करने के आदेश भी दे दिए हैं। जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Surguja News सरगुजा न्यूज Ambikapur Jail Inhuman treatment of female prisoners Ambikapur Central jail News अंबिकापुर जेल में महिला कैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार अंबिकापुर सेंट्रल जेल न्यूज