आरएएस परीक्षा में पहले 100 मेरिट वालों में एक ही संभाग के 43 अभ्यर्थी और वो भी लगातार, कॉपी दिखाने के लिए भी जाना पड़ाकोर्ट की शरण

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
आरएएस परीक्षा में पहले 100 मेरिट वालों में एक ही संभाग के 43 अभ्यर्थी और वो भी लगातार, कॉपी दिखाने के लिए भी जाना पड़ाकोर्ट की शरण

JAIPUR. राजस्थान में पिछले सरकार के समय हुई सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2021 की परीक्षा भी संदेह के घेरे में आ रही है। यह परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने इसकी जांच नई सरकार की ओर से गठित एसआईटी से करने की मांग की है। अभ्यर्थियों का दावा है कि इस परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ियां हुई है और इसका हमने अधिकारियों को इसके बारे में बताया भी था लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।

आयोग ने मई तक उत्तरपुस्तिका दिखाने को कहा

आरएएस परीक्षा की जब उत्तरपुस्तिकाएं दिखाने की मांग की गई तो उस मांग पर भी कुछ नहीं किया गया। बाद में हमें कोर्ट में जाना पड़ा और कोर्ट ने जब राजस्थान लोक सेवा आयोग को निर्देश दिए तो भी आयोग डबल बेंच में अपील पर चला गया। हालांकि, वहां भी आयोग को राहत नहीं मिली और कोर्ट ने 15 जनवरी तक उत्तरपुस्तिका दिखाने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए। इस पर भी अब आयोग ने मई तक उत्तरपुस्तिका दिखाने के लिए कहा है।

ये गड़बड़ियां भी बताई

इस परीक्षा की कटऑफ 314 थी जो पिछले बीस वर्ष में सबसे कम थी। परीक्षा की मेरिट में पहले 100 अभ्यर्थी में से 43 बीकानेर संभाग से है और इनमें से कई तो लगातार है जैसे 1,2,3,16,17,18,29 से 35 आदि। अभ्यर्थियों का कहना है कि किसी भी डिस्क्रिप्टिव परीक्षा में यह संभव नहीं है कि एक साथ कई अभ्यर्थी एक ही जगह से हों। चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट सिर्फ तीन दिन में पूरा कर लिया गया जबकि आम तौर पर इसमें एक माह का समय लग जाता है।

Rajasthan News राजस्थान न्यूज RAS Exam 2021 out of 100 merit in RAS exam 43 candidates from the same division with merit had to go to court to show the copy आरएएस परीक्षा 2021 आरएएस परीक्षा में 100 मेरिट में मेरिट वाले एक ही संभाग के 43 अभ्यर्थी कॉपी दिखाने के लिए जाना पड़ा कोर्ट