प्रतिबंध के बाद भी बिक रहा चायना का मांझा, धार में एक मासूम और हैदराबाद में एक सैनिक की गला कटने से मौत, छिंदवाड़ा में 3 घायल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
प्रतिबंध के बाद भी बिक रहा चायना का मांझा, धार में एक मासूम और हैदराबाद में एक सैनिक की गला कटने से मौत, छिंदवाड़ा में 3 घायल

BHOPAL. मध्य प्रदेश के धार में प्रतिबंधित चायना डोर से गला कटने से एक सात साल के मासूम की मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। बच्चा अपने पिता के साथ बाइक से बाजार जा रहा था। वहीं, हैदराबाद में भी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे एक सैनिक का चायनीज मांझा गले में फंस गया। सैनिक के गले में मांझा इस तरह फंसा कि वे बाइक से गिर गए, अस्पताल में इलाज के दौरान सैनिक की मौत हो गई। इसी तरह छिंदवाड़ा जिले में चाइनीज मांझे से तीन लोगों के गले कट गए। तीनों को इलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया है। बता दें कि प्रशासन ने सभी जगह इस चायनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया हुआ है फिर भी खुलेआम इस मांझे की बिक्री की जा रही है।

पहला हादसा: पिता के साथ बाइक पर जा रहे कनिष्क की गला कटने से मौत

धार के हटवाड़ा चौक में अपने पिता के साथ बाइक से जा रहे 7 साल के मासूम कनिष्क चौहान की चायना डोर से गला कटने से मौत हो गई। घटना के वक्त मासूम अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर बाजार जा रहा था तभी उसके गले का हिस्सा मांझे की चपेट में आ गया। उसके गले से खून निकलने लगा और वह जमीन पर गिर गया। गंभीर अवस्था में परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दूसरा हादसा: हैदराबाद में बाइक पर जा रहे सैनिक का गला कटा

हैदराबाद में लंगर हाउस फ्लाईओवर पर सेना के एक जवान की जान चली गई। ड्यूटी पर जाते समय अचानक उनके गले में चाइनीज मांझा आकर लिपट गया। वह अपने वाहन पर सवार थे। मांझा लगते ही उनका गला कट गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जवान की पहचान कोटेश्वर रेड्डी के रूप में हुई है। घटना के समय लंगर हाउस में रह रहे थे। दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर आज उस्मानिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

तीसरा हादसा: बाइक से मानकादेही जा रहे दो के गले कटे

पहला हादसा पटपडा मार्ग पर हुआ जहां एक बाइक में सवार मोंटू सूर्यवंशी, सौरभ तिरगाम बाइक से मानकादेही की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक चाइनीज मांझा मोंटू सूर्यवंशी के गले में फंस गया, जैसे-तैसे उन्होंने इसे हटाने की कोशिश की तो उनके पीछे बैठा सौरभ तिरगाम भी इस मांझे की जद में आ गया और जख्मी हो गया। तत्काल स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है मोंटू सूर्यवंशी को गहरी चोट आई है।

चौथा हादसाः  घर लौट रहे हरिप्रसाद का गला जख्मी हो गया

सोनाखार निवासी हरिप्रसाद धुर्वे शाम के वक्त छिंदवाड़ा से अपने घर सोना खार की तरफ लौट रहे थे, तभी सिवनी रोड के पास अचानक चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया, वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही बाइक समेत है नीचे गिर गए। उनका गला बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक मासूम और एक सैनिक का गला कटा खुलेआम बिक रहा चायना का मांझा चायना का मांझे पर प्रतिबंध चायनीज मांझे से मौत 3 injured by Chinese Manjha in Chhindwara throat of an innocent and a soldier slit Chinese Manjha being sold openly ban on Chinese Manjha Death due to Chinese Manjha छिंदवाड़ा में चायनीज मांझे से 3 घायल