अनुराधा, कटारिया, शर्मा और कपूर बनेंगे डीजी, मप्र सरकार ने केंद्र से मांगी थी प्रमोशन की अनुमति, 1 जनवरी से लागू होंगे आदेश

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
अनुराधा, कटारिया, शर्मा और कपूर बनेंगे डीजी, मप्र सरकार ने केंद्र से मांगी थी प्रमोशन की अनुमति, 1 जनवरी से लागू होंगे आदेश

BHOPAL. पुलिस महकमे के शीर्ष पदों पर लंबे समय से लंबित प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। भारत सरकार ने आला अफसरों के प्रमोशन की अनुमति दे दी है। मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र से इन अफसरों के प्रमोशन की अनुमति मांगी थी। इसके तहत स्पेशन डीजी के चार पदों पर प्रमोशन किया जाएगा। यह प्रमोशन नए साल में रिटायरमेंट के हिसाब से समायोजित किए जाएंगे। नए साल में स्पेशल डीजी बनने वालों में 1990 बैच की अनुराधा शंकर, विजय कटारिया और वीवी शर्मा का नाम शामिल है। इसमें लिस्ट में चौथा नाम 1991 बैच के वरुण कपूर का है। इन प्रमोशन के संबंध में 29 तारीख के आसपास आदेश जारी हो जाएंगे और 1 जनवरी 2024 से लागू हो जाएंगे।

दीपिका और गुप्ता बनेंगे एडीजी

भारत सरकार से अनुमति मिलने के बाद दो अफसरों का एडीजी के पद पर प्रमोशन किया जाएगा। इन दो अफसरों ने 1999 बैच की दीपिका सूरी और राकेश गुप्ता का नाम शामिल है। इसके साथ ही डीआईजी के लिए 18 नामों की स्वीकृति आई है। इनमें 2009 बैच के 8 और 2010 बैच के 10 अफसर शामिल हैं। इसके साथ 2011 के पूरे बैच को सिलेक्शन ग्रेड मिल जाएगा।

2006 बैच के 13 अफसर बनेंगे आईजी

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर केंद्र ने 2006 बैच के 13 अफसरों को प्रमोशन की अनुमति दी है। ये सभी अफसर 2006 बैच के हैं।

  • रुचि वर्धन मिश्रा
  • चंद्रशेखर सोलंकी
  • चेत्रा एन.
  • अनिल कुशवाह
  • आरआरएस परिहार
  • आरके हिंगडकर
  • अंशुमान सिंह
  • मनोज कपूरिया
  • अरविंद सक्सेना
  • विनीत खन्ना
  • हिमानी खन्ना
  • 12 मिथलेश शुक्ला
  • 13 अनुराग शर्मा

इनके साथ ही टी मंगला अय्यर और आकाश जिंदल का नाम भी शामिल है। इनमें टी मंगला अय्यर और जिंदल डेपुटेशन पर हैं।

MP News सरकार ने केंद्र से मांगी थी अनुमति MP Government आला अफसरों के प्रमोशन मप्र सरकार पुलिस विभाग Government had sought permission from the Centre Promotion of top officers MP Government Police Department एमपी न्यूज मप्र सरकार
Advertisment