जितेंद्र सिंह, GWALIOR. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बैंक एटीएम बूथ में लिखे हेल्पलाइन नंबर से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। बैंक एटीएम कार्ड मशीन में फंसने के बाद जो भी हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मदद मांगता है उसके खाते से कुछ देर बाद रकम निकलना चालू हो जाती है। ग्वालियर महाराजपुरा थाने में खाते से रकम निकलने के दो मामले दर्ज हुए हैं।
रकम निकालने गए थे मशीन में फंसा कार्ड
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदर्शपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक से गोविंद जादौन 20 जून को रुपया निकालने पहुंचे। गोविंद ने जैसे ही कार्ड मशीन में डाला वो फंस गया। उसने कार्ड निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ। इसके बाद गोविंद ने एटीएम बूथ में लगे हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया। वहीं, दूसरा वाक्या शताब्दीपुरम निवासी पवन प्रकाश तिवारी के साथ घटित हुआ। शताब्दीपुरम में सिंधिया स्टेच्यु के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है। पवन ने रुपए निकालने के लिए अपना कार्ड एटीएम में लगाया, लेकिन उनका भी एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। उसने भी एटीएम बूथ में लिखे हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया।
एटीएम इंजीनियर बनकर आया कार्ड निकालने
गोविंद जादौन और पवन ने एटीएम बूथ में लिखे हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया। उन्हें बोला गया कि कुछ ही देर में इंजीनियर आपके पास पहुंचकर एटीएम कार्ड निकाल देगा। थोड़ी ही देर में एक व्यक्ति आया, जिसने अपने को एटीएम का इंजीनियर बताया और कुछ तकनीक इस्तेमाल करने के बाद उनके एटीएम कार्ड निकालकर दे दिए।
दोनों खातों से सवा तीन लाख रुपए निकाले
गोविंद के अनुसार उसने घर जाकर मोबाइल रख दिया। बाद में मोबाइल के मैसेज देखे तो उसमें 6 मैसेज आए थे। उसके खाते में 6 बार में 1 लाख 6 हजार 500 रुपए निकाल लिए गए। वहीं, पवन प्रकाश के खाते से भी एटीएम कार्ड लेकर लौटने के बाद शाम साढ़े सात से रात 12 बजे तक 2 लाख 10 हजार रुपए निकल गए।
यह खबर भी पढ़ें
भोपाल के संपत्ति विवाद में बेटी ने दिखाई हैवानियत, तीन महीने तक बुजुर्ग माता-पिता को बंधक बनाकर पीटा
बैंक अधिकारी बोले, पुलिस में शिकायत करो
गोविंद और पवन को अपनी-अपनी बैंक में शिकायत करने पहुंचे तो बैंक अधिकारियों ने पुलिस थाने जाने को कहा। दोनों ने महाराजपुरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर विजय भदौरिया का कहना है कि घटना उन एटीएम में हुई है जहां गार्ड तैनात नहीं है। दोनों के बयानों के आधार पर बैंक एटीएम और आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। उम्मीद है रुपया निकालने वाले जल्द पकड़े जाएंगे।