विदिशा के लटेरी में वन विभाग कर्मियों पर हमला, फरसे से जानलेवा हमले का प्रयास, हमले का वीडियो हुआ वायरल, लंबे समय से चल रहा संघर्ष

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
विदिशा के लटेरी में वन विभाग कर्मियों पर हमला, फरसे से जानलेवा हमले का प्रयास, हमले का वीडियो हुआ वायरल, लंबे समय से चल रहा संघर्ष

Vidisha. विदिशा जिले का लटेरी रेंज वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की जुबान पर रटा हुआ है। दरअसल वन विभाग और वन माफिया के बीच यहां आए दिन झड़प होना आम बात है। ताजा मामला एक बार फिर वन विभाग के कर्मचारियों पर हमले का है। नेशनल हाइवे से लगे क्षेत्र में उस वक्त घटित हुआ जब जंगल में अवैध कटाई की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। फारेस्ट गार्ड्स ने जब जंगल में अतिक्रमण कर रहे लोगों को ऐसा करने से मना किया तो एक शख्स ने फरसे से वन विभाग के कर्मचारी पर हमले का प्रयास कर दिया। हमला करने वाले के तेवर देखते हुए पूरी टीम जान बचाकर मौके से भाग खड़ी हुई और लटेरी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। 




  • यह भी पढ़ें 


  • विदिशा में पंचायत सचिव ने लाड़ली बहना को मार डाला! कागजों में मृत महिला को नहीं मिल पाया योजना का लाभ, SDM ने जांच का दिलाया भरोसा



  • जंगल को मैदान बनाने आमादा माफिया




    दरअसल लटेरी क्षेत्र में वन विभाग और वन माफियाओं के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा है वन माफियाओं द्वारा जंगलों को मैदान कर दिया गया है एवं वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है वन विभाग के कर्मचारियों ने लटेरी थाने में आवेदन देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।



    कड़ी कार्रवाई से बचते हैं वनकर्मी




    बता दें कि लटेरी में वन विभाग सख्त कार्रवाई करने से बचता है, यही कारण है कि यहां वन माफिया बेखौफ होकर जंगल को नष्ट करते जा रहे हैं। बीते साल वन माफिया से हुई मुठभेड़ के दौरान लकड़ी चोरी कर रहे शख्स की गोली लगने से मौत हो गई थी, मामले ने इतना तूल पकड़ा कि पुलिस को वन विभाग के अधिकारी पर ही हत्या का मामला दर्ज करना पड़ा था। जिसके बाद पूरे प्रदेश के वनकर्मी और अधिकारी लामबंद हो गए थे और अपने हथियार जमा करा दिए थे। अब एक बार फिर वन माफिया के सिर उठाने के बाद देखना होगा कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ क्या एक्शन लेती है। 


    Lattery Forest Range Attack on Forest Department personnel मौके से भागी टीम फरसे से जानलेवा हमले का प्रयास लटेरी फारेस्ट रेंज वन विभाग कर्मियों पर हमला team fled from the spot attempt to kill with ax