मध्यप्रदेश में चुनाव आते ही हमलावर हुए ‘‘मुन्ना‘‘, बोले... विधायक सतीश का जमीन से कब्जा हटाया तो अब गरीबों के आशियाने नहीं बनने दे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में चुनाव आते ही हमलावर हुए ‘‘मुन्ना‘‘, बोले... विधायक सतीश का जमीन से कब्जा हटाया तो अब गरीबों के आशियाने नहीं बनने दे

जितेंद्र सिंह, GWALIOR. दल-बदलने के चक्कर में विधायकी गवां चुके मुन्नालाल गोयल विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही फिर हमलावर हो गए हैं। उन्हें अपने प्रतिद्वंदी विधायक सतीश सिकरवार पर भू-माफिया होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस जमीन से सरकार ने कब्जा हटाया, उस जमीन पर विधायक गरीबों के आशियाने नहीं बनने दे रहे हैं। उन्होंने विधायक सतीश की पत्नी महापौर शोभा सिकरवार पर भी एकआईसी में फाइलें रोकने का आरोप लगाते हुए दोनों को गरीब विरोधी बताया।





महापौर और विधायक को सद्बुद्धि देने को यज्ञ





भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा ग्राम केदारपुर में विधायक सतीश सिंह सिकरवार और नगर निगम महापौर शोभा सिकरवार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मुन्ना लाल गोयल 10 बिंदुओ पर महापौर और उनके पति सतीश सिकरवार से उनके द्वारा किए गए घोटाले और जमीन संबंधी गड़बड़ियों के आरोपों पर जवाब मांगा है।  





आशियाने नहीं बनने दे रहे विधायक-महापौर





पूर्व विधायक और निगम मंडल अध्यक्ष मुन्ना लाल गोयल ने आरोप लगाया कि, नगर निगम की महापौर शोभा सिकरवार और उनके पति विधायक सतीश सिकरवार गरीब और शोषित वर्ग के लोगों के आशियाने नहीं बनने दे रहे हैं। शासन ने फूटी कॉलोनी से विस्थापित लोगों को केदारपुर में पट्टे स्वीकृत किए हैं, उस फाइल को एमआईसी में अटका रखा है। केदारपुर में 397 गरीब परिवारों के आवास बनाए जाने हैं।





यह खबर भी पढ़ें





ग्वालियर में 20 फीट गहरी खाई में गिरी स्लीपर बस, पुलिस ने किया रेस्क्यू, 8 यात्री घायल, इंदौर से मुरैना जा रही थी बस





विधायक सिकरवार पर भू-माफिया होने का आरोप





पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने आरोप लगाया कि केदारपुर की 20 बीघा से ज्यादा जमीन पर गरीबों के आशियाने बनाए जाने हैं। उस जमीन पर सतीश सिकरवार परिवार का कब्जा था, जिसे शासन ने हटा दिया है। इसी खुन्नस में महापौर शोभा सिकरवार शासन से आए करीब 5 करोड़ की राशि से विकास कार्य नहीं होने दे रही है। उन्होंने कहा कि महापौर शोभा सिकरवार और उनके पति विधायक सतीश सिकरवार शहर में सरकारी जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं।



Assembly elections in MP MP News गरीबों के आशियाने नहीं बनने दे रहे विधायक सतीश का जमीन से कब्जा हटाया he is not allowing the construction of houses for the poor हमलावर हुए ‘‘मुन्ना‘‘ एमपी न्यूज मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव MLA Satish's encroachment was removed from the land Munna became the attacker