संजय गुप्ता, INDORE. विश्व हिंदू परिषद (VHP) की मालवा प्रांत की तीन दिन की अभ्यास वर्ग बैठक का समापन रविवार को हो गया। इस बैठक के दौरान हाल ही में पलासिया चौराहे पर बजरंग दल और पुलिस के बीच हुए विवाद को लेकर कोई तूल नहीं दिया गया, इस पर किसी तरह की चर्चा नहीं की गई, यानि कि मुद्दे को पूरी तरह से विराम दे दिया गया है। यह पुलिस और सरकार दोनों के लिए राहत की बात रही है। हालांकि, प्रांत बैठक में तय हुआ कि हर स्तर पर बजरंग दल, दुर्गावाहिनी की टोलियों का गठन होगा और बजरंग दल नशे के विरुद्ध अपने अभियान को आगे भी जारी रखेगा। सबसे अहम यूसीसी (यूनिफार्म सिविल कोड) को लेकर रहा जिसमें वीएचपी पूरी तरह मैदान में उतरकर जागरूकता के लिए काम करेगा। विधानसभा चुनाव और फिर आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसे खासा अहम माना जा रहा है। यह बीजेपी के लिए अहम चुनावी एजेंडा होने जा रहा है।
प्रांत मंत्री ने कहा परिवार सबसे अहम कड़ी, बेवसीरीज से इस पर खतरा
वीएचपी के प्रांत मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि अभ्यास वर्ग-बैठक में प्रान्त, विभाग और जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसमें परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायकराव देशपांडे, विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा, संघ के प्रांत प्रचारक बलिराम पटेल के साथ प्रान्त के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न सत्रों में सभी को मार्गदर्शन दिया गया। प्रान्त मंत्री ने बताया कि पिछले छह माह में संगठन के द्वारा जो कार्यक्रम किए गए उनकी समीक्ष की गई। उन्होंने कहा कि यूसीसी पर जागरूकता के लिए काम करेंगे, परिवार हमारे समाज की सबसे अहम कड़ी है, जो वेबसीरिज व अन्य घटनाओं के चलते खतरे में हैं। लिव इन, समलैंगिकता इन सभी के चलते परिवार खतरे में हैं। संगठन विस्तार के लिये योजना बना कर प्रवास, संपर्क भी करना चाहिए।
हर हिंदू घर में पहुंच के लिए होगा काम
विनोद शर्मा ने आगे कहा कि आने वाले छह माह की कार्य योजनाओं में विहिप की समितियों सम्मेलनो की योजना बनी है। प्रत्येक इकाई पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम किए जाएंगे। बजरंगदल द्वारा शौर्य जागरण यात्राएं निकली जाएंगी। प्रान्त में जिला स्तर पर संतो के मार्गदर्शक मण्डल बनाने की भी योजना है। बजरंगदल के द्वारा नशे के विरोध में अभियान आगे भी जारी रहेगा। संगठन सर्व स्पर्श बने, हर हिन्दू घर तक विहिप की पहुंच हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे। हर ग्राम, मोहल्ले में बजरंगदल एवं दुर्गा वाहिनी की टोली बनाने की योजना है। प्रत्येक ग्राम, मोहल्ले में सत्संग चले ऐसे प्रयास किए जाएंगे। अभी पिछले सप्ताह ही रायपुर में केंद्रीय बैठक सम्पन्न हुई है, इस बैठक में "हिन्दू परिवार व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आव्हान" प्रस्ताव पारित किया गया था, इसके विषय मे भी सभी को जानकारी दी गई।
यह खबर भी पढ़ें
कब्रिस्तान के कब्जे स्वीकार नहीं होंगे
प्रांत मंत्री ने यह भी कहा की गोचर भूमि पर कब्रिस्तान के रूप में कब्जे स्वीकार नहीं किए जाएंगे, सांवेर में ऐसा विषय देखने को मिला है। मंदसौर के खजूरी बडायला में कब्रिस्तान की खुदाई में हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियां मिली है, इस स्थान को हिन्दू समाज के लिए सुनिश्चित किया जाना चाहिए एवं मूर्तियों का सरक्षण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। किसी भी मिशनरी या अन्य स्कूल में हिन्दू विद्यार्थियों से अन्य धर्म की पूजा उपासना करवाना यह स्वीकार नही किया जाएगा, विहिप, बजरंगदल उसका खुल कर विरोध करेगा। खंडवा के पायस स्कूल का विषय सामने आया है, सरकार इसकी गहनता से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें। बैठक के दौरान सह प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख रवि कसेरा भी उपस्थित थे।