/sootr/media/post_banners/316c859ee2c54337d8dca375ad85ff4902abd06cba7666131e48cb480454745c.jpg)
मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में बीजेपी के साथ ही कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। राजस्थान के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी ने आज जयपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर फीडबैक लिया और दावेदारों से भी मुलाकात की। इस बीच बैठक के लिए जयपुर आए प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने संकेत दिए कि पार्टी लोकसभा चुनाव में जीते हुए विधायकों को भी टिकट दे सकती है।
बीजेपी ने भी तो विधानसभा चुनाव में उतारे थे सांसद
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए रंधावा ने कहा कि अगर वो (बीजेपी वाले) सांसद को लाकर विधानसभा में हरवा सकते हैं। हमारे पास तो जीते हुए विधायक हैं, जो जीत सकते हैं। विधायकों को क्यों नहीं उतार सकते हैं। विनेबिलिटी देखी जाएगी और कांग्रेस का डीएनए देखा जाएगा।
'पूरा मंदिर बनने पर जाएंगे'
रंधावा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम यूथ लीडर को ग्रूम करेंगे। इस बार 100 प्रतिशत यूथ पर हमारा फोकस रहेगा। यूथ और पुराने नेताओं का कॉन्बिनेशन हम बनाएंगे। जल्दी इलेक्शन कैंपेन कमेटी बनाएंगे। जिला स्तर पर तैयारी करेंगे। लोकसभा चुनाव में जिताऊ को देखा जाएगा। रंधावा ने कहा कि हमारे गुरु की शरण में जो आया उसे माफ किया। उन्होंने औरंगजेब को भी माफ कर दिया। धर्म के नीचे सियासत होनी चाहिए, बीजेपी राजनीति के नीचे धर्म को लेकर आ गई है। ये कहते हैं राम मंदिर हम जाएंगे क्या ? मैं पूछना चाहता हूं क्या राम इनके हैं। गुरु ग्रंथ साहिब में राम 5 हजार बार लिखा है। ऐसे में क्या ये हमें सिखाएंगे ? जब मंदिर बन जाएगा। मूर्ति की प्रतिष्ठा हो जाएगी तो हम राम मंदिर जाएंगे।
'हमारी योजनाएं लागू नहीं कर रही बीजेपी सरकार'
रंधावा ने कहा कि पहले तो कई लोग कहते हैं कि हमारा काम नहीं हुआ। इस बार वर्कर का मान-सम्मान हुआ है। उनसे चर्चा करके पार्लियामेंट के चुनाव में जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम योजना बंद नहीं करेंगे, अब हमारी योजनाएं को लागू नहीं कर रहे हैं। हम विपक्ष का रोल बेहतरीन तरीके से निभाएंगे। राजस्थान के लोगों के साथ जो वादे किए हैं, वे किस हद तक पूरा करेंगे। गहलोत सरकार की योजनाओं को क्यों बंद किया गया? राजीव गांधी मित्रों को क्यों निकाला गया? उस पर बात करेंगे।
रंधावा ने लिया फीडबैक
इस बीच स्क्रीनिंग कमेटी ने 25 लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश के प्रमुख कांग्रेसजन, विधायक, सांसद और जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेगी। इसके पहले पिछले सप्ताह दिल्ली में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के ऑब्जर्वर्स की बैठक बुलाकर उन्हें बूथ से लेकर लोकसभा सीट तक की तैयारियों की जिम्मेदारी दी गई थी। स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन सांसद रजनी पाटिल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने जिलेवार प्रमुख कांग्रेसजनों, विधायक, विधायक प्रत्याशी, बोर्ड/निगम के पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, जिला प्रमुख और प्रधान, एआईसीसी, पीसीसी सदस्य सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और फीडबैक लिया।
कल चुनाव समिति की बैठक
इस फीडबैक बैठक के बाद गुरुवार को जयपुर में कांग्रेस वॉर रूम में सुबह 10 बजे प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। उसके बाद कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी और लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सभी पर्यवेक्षकों की भी बैठक ली जाएगी। इसमें स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य मौजूद रहेंगे।