किराया दोगुना, समय भी लगभग बराबर; जानिए भोपाल से इंदौर जाने के लिए वंदे भारत से बेहतर क्यों है दूसरी ट्रेन, बस या कैब?

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
किराया दोगुना, समय भी लगभग बराबर; जानिए भोपाल से इंदौर जाने के लिए वंदे भारत से बेहतर क्यों है दूसरी ट्रेन, बस या कैब?

BHOPAL. भारतीय रेलवे लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नेटवर्क को बढ़ाने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में आज मंगलवार 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को पांच वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी। इन पांच ट्रेनों में से दो ट्रेनें मध्य प्रदेश को मिलीं। एमपी को मिलने वाली दो ट्रेनों के नाम हैं रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस। बता दें, भोपाल से इंदौर के बीच कई और ट्रेनें भी चलती हैं। इसी के साथ, लोग बसों और कैब से भी ये दूरी तय करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि वंदे भारत ट्रेन, कैब, बसों और अन्य ट्रेनों में कौन सा साधन ज्यादा किफायती है। 



खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस



गाड़ी संख्या 20912 वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल से इंदौर की दूरी 3 घंटे 6 मिनट में पूरी करेगी। वहीं, अगर किराए की बात करें तो एसी चेयर कार में रिजर्वेशन चार्ज, जीएसटी, केटरिंग समेत अन्य चार्ज मिलाकर आपको ट्रेन का टिकट 910 रुपए का मिलेगा। वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास की बात करें तो सभी चार्ज मिलाकर आपको ट्रेन टिकट के लिए 1600 रुपए देने होंगे। अगर आप बिना केटरिंग सर्विस के ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो एसी चेयर कार के लिए 668 रुपए देने होंगे। वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए आपको 1,336 रुपए खर्च करने होंगे। बता दें, भोपाल से ये ट्रेन शाम को सात बजकर 25 मिनट पर चलेगी और आप रात के 10 बजकर 31 मिनट पर इंदौर पहुंचेंगे।



वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 810 रुपए है 



इंदौर से भोपाल के लिए अगर आप टिकट बुक करा रहे हैं तो गाड़ी संख्या 20911 वंदे भारत एक्सप्रेस में एसी चेयर कार का किराया 810 रुपए तय किया गया है। वहीं, एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1510 रुपए है। अगर आप बिना केटरिंग सर्विस के ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो एसी चेयर कार के लिए 668 रुपए देने होंगे। वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए आपको 1,335 रुपए खर्च करने होंगे। बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार से शनिवार तक हर रोज भोपाल से इंदौर और इंदौर से भोपाल के बीच चलेगी। वहीं, इंदौर से ये ट्रेन सुबह साढ़े 6 बजे चलेगी और सुबह साढ़े नौ बजे भोपाल पहुंचाएगी।



अन्य ट्रेनों का किराया



1. गाड़ी संख्या 19323 बीपीएल इंटरसिटी



ये ट्रेन सोमवार से रविवार के बीच हर रोज इंदौर से भोपाल के बीच चलती है। अगर आप इस ट्रेन के एसी चेयर कार कोच में टिकट बुक करते हैं तो आपको 307 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं, इस ट्रेन में आपको केटरिंग की सर्विस नहीं मिलेगी। अगर समय की बात करें तो ये ट्रेन इंदौर जंक्शन से सुबह 6:35 बजे चलती है और सुबह 10:55 पर आपको भोपाल पहुंचाएगी। ये ट्रेन इंदौर से भोपाल की दूरी चार घंटे 20 मिनट में तय करती है।



2. गाड़ी संख्या 19324 डीएडीएन इंटरसिटी



वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 19324 DADN INTERCITY शाम को पांच बजे भोपाल से चलती है और रात को 20:55 पर इंदौर पहुंचती है. वापसी में ये गाड़ी 3 घंटे 55 मिनट में भोपाल से इंदौर की दूरी तय करती है। वहीं, इसकी एसी चेयर कार का करिया 365 रुपए है। 



3. गाड़ी संख्या 20918 हमसफर एक्सप्रेस



भोपाल से इंदौर के बीच स्लीपर और एसी ट्रेनें भी चलती हैं जिनका किराया अलग-अलग है। अगर भोपाल से इंदौर की दूरी हमसफर एक्सप्रेस (20918) में तय कर रहे हैं तो आपको 4 घंटे का समय लगेगा। वहीं, अगर किराए की बात करें तो हमसफर एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास के टिकट के लिए आपको 220 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं, थर्ड एसी में बुकिंग के लिए आपको 625 रुपए खर्च करने होंगे। बता दें, हमसफर एक्सप्रेस भोपाल से इंदौर के बीच केवल शुक्रवार को ही चलती है। 



4. गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस



इंदौर से भोपाल के बीच भी कई ट्रेनें चलती हैं। इनमें सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास में टिकट बुक करा सकते हैं। गाड़ी संख्या 22191 INDB JBP SF EXP 3 घंटे 55 मिनट में इंदौर से भोपाल की दूरी तय करती है। इसके स्लीपर क्लास के टिकट का किराया 200 रुपए है। वहीं, थर्ड एसी (इकोनॉमी) का किराया 555 रुपए है। थर्ड एसी का किराया भी 555 रुपए है। सेकंड एसी कोच का किराया 760 रुपए है और फर्स्ट एसी कोच का किराया 1255 रुपए है।



यह खबर भी पढ़ें



मोदी ने एमपी को दो वंदे भारत ट्रेन और दीं, कुल 5 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले- आप ही पार्टी की ताकत



इंदौर-भोपाल की यात्रा के लिए बसों का भी विकल्प



अगर आप बस से भोपाल से इंदौर की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको बहुत से विकल्प मिल जाएंगे। वहीं, एसी बस के किराए की शुरुआत 314 रुपए से होती है। साथ ही, बस में भोपाल से इंदौर की दूरी साढ़े तीन से चार घंटे के अंदर कवर की जा सकती है। आप अलग-अलग बस बुकिंग वेबसाइट पर जाकर भोपाल से इंदौर और इंदौर से भोपाल की बस बुक कर सकते हैं। 



प्रायवेट टैक्सी या कैब का किराया?



वहीं, अगर आप कैब से इंदौर से भोपाल या भोपाल से इंदौर की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो आपको 2529 रुपए से लेकर 4425 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि, अलग-अलग कैब कंपनियां अलग-अलग किराया लेती हैं। कैब की यात्रा आपको बस और ट्रेन की यात्रा से महंगी पड़ सकती है। 



अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि समय और किराए के मुताबिक कौन सा सफर आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।


MP News एमपी न्यूज Vande Bharat train वंदे भारत ट्रेन double the fare to go from Bhopal to Indore almost the same time better what bus or cab भोपाल से इंदौर जाने का किराया दोगुना समय भी लगभग बराबर बेहतर क्या बस या कैब