संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में पंडोखर धाम के महाराज पंडोखर सरकार (गुरूशरण शर्मा) ने बागेशर महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम लिए बिना उन पर जोरदार हमला बोला है। पंडोखर सरकार ने कहा कि देश में 506 पर्चे बनाने वाले हैं, इन सभी पर वीडियो बनाकर देख लो पता चल जाएगा।
खुला चैलेंजः मुकाबला कराना चाहते हो करा लो, एक मिनट में बेनकाब कर दूंगा
किस तरह के पर्चे लिख रहे हैं, लुटेरे भी अब पर्चा बनाने में आ गए हैं। पैसा कमाने के लिए पर्चा बनाया जा रहा है और त्रिकालदर्शी बन रहे हैं। उन्होंने खुला चैलेंज दिया कि जिनसे भी मेरा मुकाबला कराना चाहते हो करा लो, एक मिनट में बेनकाब कर दूंगा, पूरे देश से 24 घंटे में पर्चे बनाने वाले गायब हो जाएंगे, क्योंकि उहोंने कोई साधना नहीं की है केवल एक ओरा बनाया है और इसी खेल में चमत्कार दिखाया है।
पहले भी शास्त्री पर किए हैं हमले
पंडोखर सरकार इसके पहले भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोलते रहे हैं। पंडोखर महाराज ने बिना नाम लिए ही पंडित प्रदीप मिश्रा पर तंज कसे कि मैं किसी को इस तरह का समाधान नहीं बताता हूं कि यह मंत्र कर लेना यह काम कर लेना। हालांकि बार-बार उन्होंने कहा कि मैं किसी पर टीका-टिप्पणी नहीं करता हूं, उन्होंने खुद किसी के नाम नहीं लिए।
इंदौर में पहले से ही में 10,000 पर्चे लिखकर लाया हूं उसमें सबके नाम पता बैंक खाता नंबर तक है
पंडोखर सरकार ने दावा किया कि इंदौर में नौ से 11 जून तक चलने वाले आयोजन में आने वालों के लिए वह पहले से एडवांस दस हजार पर्चियां लिखकर लाए हैं। मेरे बैग में अभी 1500 पर्चियां लिखी हुई है, जिसमें लोगों के नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर तक सभी लिखा है। जिसने आजमाना हो वह मांगलिया में हो रहे आयोजन में आकर आजमा ले। जहां कैमरे लगाना हो लगा ले, गद्दी पर लगा दे, जब मुझ पर लगाएं तो सभी पर लगाएं और तब पर्चा लिखने वालों की असलियत सामने आ जाएगी।
हिंदू राष्ट्र नहीं, रामराज्य वाला देश चाहिए
पंडोखर सरकार ने कहा कि इस देश को हिंदू राष्ट्र नहीं बल्कि रामराज्य वाला देश बनाना चाहिए। क्योंकि हम धर्मनिरपेक्ष है, यदि हिंदू राष्ट्र की बात करेंगे तो बाकी लोग कहां जाएंगे। इसलिए हमे रामराज्य की बात करना चाहिए। इस देश में कई बार रामराज्य स्थापित हो चुका है और फिर इसी की जरूरत है। लव जिहाद पर कहा कि अपने धर्म में ही रहें बच्चियां, इसमें सुधार होगा, सभी लोग सजग हो रहे हैं। कुछ लोग बहका देते हैं। लव जिहाद रुक जाएगा, हमारी बहनों, बेटियों को सद्बुद्धि आए।
यह खबर भी पढ़ें
उड़ीसा रेल हादसे पर बोले- मैं एजेंसी में होता तो दुर्घटना बता देता
पंडोखर महाराज ने उडीसा रेल हादसे पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दावे कि उन्हें घटना पता थी पर कहा कि मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन यदि मैं किसी एजेंसी में होता तो घटना होना बता देता। लेकिन घटनाओं को टाला नहीं जा सकता है, बस सावधान किया जा सकता है। मौसम को लेकर की भविष्यवाणी कि इस बार बारिश ठीक है, घटनाएं नहीं होगी।
राजनीति में इस समय दिशा अनुकुल और सभी ठीक दिशा में चल रहा है
पंडोखर महाराज ने द सूत्र के सवाल पर कि साल 2018 में उन्होंने राजनीतिक पार्टी का संचालन किया था और इस बार क्या चुनाव में उनकी भूमिका होगी, पर कहा साल 2018 में संतों का राजनीति में आना जरूरी था। संत दिशा सुधार होते हैं, पाप बढ़ता है अत्याचार होता है तब बिगड़े हुए सुधारना जरूरी होता है। इस बार दिशा अनुकूल हा और सभी ठीक दिशा मेंच ल रहा है और मतदाता सब जानता है। युवाओं में भी परिवर्तन हो रहा और वह अध्यात्म की ओर आ रहा है।