मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता; सीएम ने की घोषणा, जानें सैलरी में कितना आएगा उछाल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता; सीएम ने की घोषणा, जानें सैलरी में कितना आएगा उछाल

BHOPAL. मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारियों को जल्द केन्द्र के समान 42 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी वृद्धि करने का ऐलान किया है। संभावना है कि जल्द ही इस संबंध मे आदेश जारी किए जाएंगे। इसका लाभ प्रदेश के 7.50 कर्मचारियों को मिलेगा। अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है, अब इस अंतर को समाप्त किया जाएगा।



सीएम ने की डीए बढ़ाने की घोषणा



सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया जाएगा। अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महंगाई भत्ते का अंतर है, अब इस अंतर को समाप्त किया जाएगा। सीएम चौहान आज सीहोर जिले के भैरुंदा तहसील के ग्राम गिल्लौर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह /निकाह समारोह को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के डीए बढ़ाने का ऐलान किया।हालांकि नई दरें कब से लागू होंगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।



42 फीसदी डीए का मिलेगा लाभ



दरअसल, केन्द्र की तर्ज पर साल में दो बार जनवरी और जुलाई में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। केन्द्र के साथ अन्य राज्यों द्वारा पहले ही बढ़ोत्तरी की जा चुकी है और अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने डीए बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। 



सैलरी में 10 हजार रुपए तक वृद्धि देखने को मिलेगी



अब प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों के डीए में भी 4% वृद्धि होगी, जिसके बाद राज्य के कर्मचारियों का डीए केन्द्र के समान 42 फीसदी हो जाएगा। इससे कर्मचारियों की सैलरी में 10 हजार तक वृद्धि देखने को मिलेगी। इससे सरकारी खजाने पर करीब 160 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ने का अनुमान है।


MP News एमपी न्यूज CM announced Big gift to the employees of Madhya Pradesh dearness allowance will increase again know how much salary will increase मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता सीएम ने की घोषणा जानें सैलरी में कितना आएगा उछाल