JAIPUR. राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी के हत्यारों को 5 दिन बाद पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। शूटर्स के गिरफ्तार होने के बाद सुखदेव की तीसरी पत्नी होने का दावा करने वाले सपना सोनी ने राजस्थान तक से बातचीत में कहा कि 5 दिन का वक्त लगा और यह 5 दिन बहुत मुश्किल से निकले हैं। अब पुलिस ने मारने वाले आरोपियों तो पकड़ लिया, लेकिन मरवाया किसने है और क्यों? यह पता लगना चाहिए। वहीं जिन्हें पुलिस ने पकड़ा है उन्हें इतना पुलिस टॉर्चर करें और उन्हें फांसी की सजा देकर न्याय दिलाएं।
पुलिस को सपना सोनी पर भी संदेह
लॉरेंस विश्नोई का नाम सामने आने पर सपना सोनी ने बताया कि घर में अक्सर लॉरेंस विश्नोई का नाम सुनाई देता था, लेकिन जब उन्होंने सुखदेव गोगामेड़ी से लॉरेंस की दुश्मनी को लेकर पूछा तब पता चला कि लॉरेंस से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है। जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर कई बार विवाद जरूर हुए जो उन्हें पता थे। वहीं पुलिस का संदेह सपना सोनी पर भी जा रहा है इसको लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनसे जरूर पूछताछ की, लेकिन उन्हें पर संदेह क्यों होगा वह तो इसी घर में मौजूद थी।
मैं सिर्फ न्याय की मांग करती हूंः सपना सोनी
इसके आलावा सपना सोनी का कहना है कि भले ही मैं राजपूत समाज की नहीं हुई, लेकिन अन्याय किसी बहन बेटी पर नहीं होना चाहिए, क्योंकि मेरी मदद के नाम पर उनके साथ भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि तीनों पत्नियों का बराबर का हक जरूर है, लेकिन मैं सिर्फ न्याय की मांग करती हूं।
गोगामेड़ी की हत्या के बाद ये घटनाक्रम हुए
5 दिसंबर को जयपुर में सुखदेव गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे। इसके बाद राजस्थान बंद रखा गया, कई जगहों पर धरने-प्रदर्शन हुए। फिर परिवार और समाज ने प्रशासन से अपनी मांगों पर सहमति मिलने के बाद शव का अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी। पुलिस ने परिवार से 72 घंटों में आरोपियों को पकड़ने की बात कही थी। अब पुलिस ने हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपी समेत 3 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड का मेन मास्टरमाइंड विदेश में बैठा राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा है।