गुजरात के समुद्र तटाें पर 3 मीटर ऊंची लहरें, जहाजों के लिए अलर्ट, रेड अलर्ट जारी, राजस्थान में हाे सकती है भारी बारिश, मध्यप्रदेश

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
गुजरात के समुद्र तटाें पर 3 मीटर ऊंची लहरें, जहाजों के लिए अलर्ट, रेड अलर्ट जारी, राजस्थान में हाे सकती है भारी बारिश, मध्यप्रदेश

Bhopal. चक्रवात बिपरजॉय से हाेने वाले नुकसान की आशंका काे देखते हुए सरकार ने रेड अलर्ट जारी किया है। चक्रवात बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे तक अरब सागर में गुजरात के जखाऊ पोर्ट से करीब 280km और द्वारका से 290km दूर था। चक्रवात को देखते हुए गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार की शाम तक चक्रवात जखाऊ पोर्ट से टकरा सकता है।



द्वारका में लोगों को किया जा रहा शिफ्ट

गुजरात के द्वारका जिले में 400 से अधिक आश्रय स्थलों की पहचान की गई है। लोगों को यहां शिफ्ट किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्हें अलर्ट मोड पर रहने और सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।



मप्र में माैसम का हाल 

मप्र के धार, इंदौर, खरगोन, देवास, खंडवा, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, बड़वानी, विदिशा, नीमच और खंडवा में मंगलवार काे कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान अलीराजपुर, बड़वानी और बालाघाट में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। चक्रवात बिपरजॉय का मप्र में सीधे ताैर पर काेई असर नहीं पड़ने जा रहा है। 



राजस्थान में अलर्ट 

चक्रवात बिपरजॉय काे लेकर राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई जिलाें में भारी बािरश की चेतावनी दी गई है। हालांकि माैसम विभाग का यह भी अनुमान है कि राजस्थान आते- आते इसका असर कमजाेर पड़ जाएगा। 



छत्तीसगढ़ में चक्रवात बिपरजॉय का असर

बिपरजॉय तूफान को लेकर गुजरात में अलर्ट कर दिया गया है। तो वहीं इसका असर अन्य राज्यों पर भी पड़ रहा है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में भी इस तूफान के चलते तीन से अधिक ट्रेनों को 17 जून तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसमें पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस सहित 3 ट्रेने शामिल हैं।

 


बिपरजॉय Biparjoy Cyclone Biparjoy Cyclone IN INDIA रेड अलर्ट गुजरात में अलर्ट