छग में BJP का सवाल- कांग्रेस अधिवेशन के दौरान सड़कों में बिछाया गुलाब, हादसों में 3219 मौतें, PWD मिनिस्टर देंगे इस्तीफा?

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छग में BJP का सवाल- कांग्रेस अधिवेशन के दौरान सड़कों में बिछाया गुलाब, हादसों में 3219 मौतें, PWD मिनिस्टर देंगे इस्तीफा?








Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि दिसंबर 2022 में कांग्रेस सरकार ने सड़कों को ठीक करने की निर्देश दिए गए हैं। लेकिन अभी तक सड़कों का हाल बेहाल है। खराब सड़क के कारण 3 हजार से ज्यादा लोगों की हादसों में मौत हो गई है। क्या इस स्थिति में पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर इस्तीफा सौंपेंगे?




छत्तीसगढ़ को गड्ढागढ़ बना दिया है- बीजेपी 



बीजेपी का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को गड्ढागढ़ बना दिया है। सड़कों की हालत क्या है? ये किसी से छिपी नहीं है। मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2022 तक छत्तीसगढ़ की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे लेकिन आज 8 महीने से ऊपर हो गए है क्या छत्तीसगढ़ की सड़कें गड्ढा मुक्त हुई? ये सबसे बड़ा सवाल है। 1 अगस्त को मुख्यमंत्री ने फिर लोक निर्माण विभाग की बैठक कर बरसात के बाद सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री केवल निर्देश देते है, दिखावे के लिए अखबारों और मीडिया में खबर छपवाते है, लेकिन सड़कें सुधरी या नहीं इनसे इनका कोई लेना-देना नहीं होता।




'कांग्रेस अधिवेशन के दौरान सड़कों में बिछाया गुलाब'




बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए सड़कों को ठीक किया जाता है। सड़कों को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया जाता है, क्योंकि गांधी परिवार को कही सड़कों में हिचकोले न लग जाए। लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता आये दिन सड़कों में हिचकोले खाये उससे मुख्यमंत्री जी की कोई मतलब नहीं है। ये दिखता है छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति मुख्यमंत्री कितने गंभीर है। कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ का विकास तो हुआ नहीं है। लेकिन भूपेश सरकार ने अपने नेताओं का विकास जरूर किया है। इसलिए भिलाई नगर निगम ने राज्य सभा सांसद रंजीत रंजन के मद से कांग्रेस नेता के होटल को फायदा पहुंचाने के लिए 25 लाख रुपए की सीसी रोड बना दी है। मतलब साफ है लोगों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़े, लेकिन कांग्रेसियों को सुविधा पूरी मिलनी चाहिए। 



पीडबल्यूडी मिनिस्टर इसके लिए अपना इस्तीफा देंगे?



कांग्रेस के भ्रस्टाचार और लूट की पराकाष्ठा इस कदर है कि छत्तीसगढ़ की सीमेंट और कॉन्क्रीट से बनी 93 प्रतिशत सड़कें अमानक हैं. 7401 सड़कों के सैंपल में से 6852 सैंपल फेल हो गए, जो बताता है कि आम जन के लिए बनने वाले सड़कों पर भी लूट का खेल खेलने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ा। भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार के कारण छत्तीसगढ़ की जनता को सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवानी पड़ रही है। पिछले 6 महीने में ही प्रदेशभर में सड़क हादसों में 3219 मौते हुई है। ये दुर्घटनाएं नहीं बल्कि  कांग्रेस सरकार की लापरवाही से हो रही मौतें है भूपेश को जवाब को देना होगा आखिर इन बेगुनाह लोगों को मौत के मुंह में क्यों धकेला? रायपुर में हर महीने औसतन 47 लोग खराब सड़क के कारण हादसों में अपनी जान गँवा रहे है। क्या सोए हुए पीडबल्यूडी मिनिस्टर इसके लिए अपना इस्तीफा देंगे?




 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल BJP attack on Congress for bad road PWD Minister Tamradhwaj Sahu खराब सड़क को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू