विकीलीक्स की रिपोर्ट पर बीजेपी हमलावर, कहा ये देश को धोखा देने वाले, कमलनाथ को जवाब देने की चुनौती

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
विकीलीक्स की रिपोर्ट पर बीजेपी हमलावर, कहा ये देश को धोखा देने वाले, कमलनाथ को जवाब देने की चुनौती

BHOPAL. एमपी की सियासत में विकीलीक्स की एक रिपोर्ट को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं की ओर से शेयर किए जा रहे विकीलीक्स के एक पत्र के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि कमलनाथ ने 1976 में न्यूक्लियर डील से जुड़ी महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारी अमेरिका को दी थी। सोशल मीडिया पर इस पत्र के वायरल होने के बाद बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ पर हमला बोला है। मंगलवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमेरिका को परमाणु करार संबंधी संवेदनशील जानकारी कमलनाथ जी ने दी। ये देश को धोखा देने वाले लोग हैं। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह साथ मिलकर षड्यंत्र करते हैं।



4 साल में गरीबी रेखा से उपर उठे 13.5 करोड़ लोग



देश में गरीबी की दर लगातार कम होती जा रही है। 4 साल में करीब 9.89 प्रतिशत लोग गरीबी से बाहर आए हैं। नीति आयोग के मल्टीडायमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स-2023 की रिपोर्ट के आधार पर ये तथ्य सामने आए है। बीजेपी ने दावा किया हैं कि देशभर के 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। वीडी शर्मा ने कहा कि लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश अग्रणी है। प्रदेश के करीब 1 करोड़ 36 लाख लोग गरीबी से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम शिवराज गरीबों के कल्याण की सरकार चला रहे हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह करप्शन की गारंटी हैं।



कांग्रेस ने सिर्फ नारा दिया



वीडी शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी गरीबी हटाने के नारे ही देते रहे। इंदिरा गांधी के समय गरीबी हटाने के नारे लगते थे। 28% महंगाई थी। मनमोहन सिंह की सरकार में महंगाई दर 11 फीसदी थी। जबकि आज महज 1.8 फीसदी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी गरीबों का उपहास किया। कमलनाथ तो कहते है कि महंगाई इसलिए बढ़ रही है क्यों कि गरीब दोनों टाइम खाना खाते हैं। आज वे देखें कि हम क्या कर रहे हैं। बीजेपी का संकल्प ही हमारा संकल्प। विकास हमारा मुद्दा।



यह खबर भी पढ़ें



भोपाल बैरागढ़ में फ्लाईओवर और ग्वालियर में एलिवेटेड रोड को कैबिनेट में मिल सकती है मंजूरी, शिवराज सिंह की अध्यक्षता में बैठक आज



पटवारी भर्ती के वीडियो को बताया फर्जी



पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोपों पर वीडी शर्मा ने कहा कि कोई गड़बड़ी हुई है तो कार्रवाई होती है। सीएम शिवराज का धन्यवाद, उन्होंने संज्ञान में आते ही जांच के आदेश दिए। कांग्रेस झूठ बोलती है। ये वातावरण बिगाड़ने वाले लोग हैं। ऐसे लोगों से जागरूक रहने की जरूरत है। किसी ने गलत किया है तो बचेगा नहीं। वीडी ने कहा कि कांग्रेस करप्शन की गारंटी है। ऐसे लोगों को जनता माफ नहीं करेगी।


MP News एमपी न्यूज Kamal Nath CONGRESS कांग्रेस बीजेपी WikiLeaks report challenge to answer BJP विकीलीक्स की रिपोर्ट कमलनाथ को जवाब देने की चुनौती