बीजेपी प्रभारी मुरलीधर राव बोले- दिग्विजय सिंह जहां-जहां प्रचार करने जाएंगे, वहां-वहां कांग्रेस को हराने उनका भूत पहुंच जाएगा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
बीजेपी प्रभारी मुरलीधर राव बोले- दिग्विजय सिंह जहां-जहां प्रचार करने जाएंगे, वहां-वहां कांग्रेस को हराने उनका भूत पहुंच जाएगा

राकेश यादव, SAGAR. केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में बीजेपी द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। और केंद्र सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं। जिसके तहत आज दमोह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत देवरी कलां विधानसभा में लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। 



केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया



सम्मेलन का आयोजन देवरी नगर की बीकेपी कॉलेज परिसर में किया गया है। जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की छवि पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए 9 वर्ष में किए गए विकास कार्यों की गति का खाका सभी के बीच प्रस्तुत किया। 



जो भगवान राम का नहीं है वह हनुमान का कैसे हो गए



प्रहलाद पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार गांव, गरीब, शोषित और बच्चों के कल्याण के लिए समर्पित है। यही कारण है कि देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है। केंद्र सरकार आधारभूत संरचना को मजबूत करते हुए नए भारत के सपने को साकार कर रही है। प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कांग्रेश एक ओर भगवान श्रीराम को काल्पनिक मानती है। अब दूसरी ओर चुनाव जीतने के लिए हनुमान का सहारा ले रही है। जो भगवान राम का नहीं है वह हनुमान का कैसे हो गए मुझे समझ नहीं आ रहा। 



यह खबर भी पढ़ें



अब दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर निशाना, जिहाद का मतलब समझने की जरूरत का किया था ट्वीट, नरोत्तम ने किया पलटवार



पहले गड्ढों में सड़क है कि सड़क में गड्ढा यह पता नहीं चलता था



वहीं मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासन काल को याद करते हुए कहां पहले गड्ढों में सड़क है कि सड़क में गड्ढा यह पता नहीं चलता था। अब हमारी सरकार ने सड़कों का जाल बिछा दिया है। मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह जहां जहां काग्रेस का प्रचार करने जाएगे वहां वहां इनके पीछे काग्रेस को हराने उनका भूत पहुंच जाएगा। 



कार्यक्रम में ये रहे मौजूद  



सम्मेलन के समापन के दौरान आभार सांसद प्रतिनिधि अवनीश मिश्रा ने व्यक्त किया। आयोजित सम्मेलन में मुख्य रूप से संभागीय प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री लता वानखेड़े, जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित पूर्व विधायक डॉ. भानु राणा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


वहां कांग्रेस को हराने उनका भूत पहुंच जाएगा जहां-जहां प्रचार करने जाएंगे बीजेपी प्रभारी मुरलीधर राव MP News their ghost will reach there to defeat Congress wherever they go for campaigning BJP in-charge Murlidhar Rao Digvijay Singh दिग्विजय सिंह एमपी न्यूज