इंदौर में बीजेपी नेता के बेटों ने व्यापारियों को पिस्टल लेकर रंगदारी के लिए धमकाया, पुलिस अभी तक नहीं कर पाई गिरफ्तार

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में बीजेपी नेता के बेटों ने व्यापारियों को पिस्टल लेकर रंगदारी के लिए धमकाया, पुलिस अभी तक नहीं कर पाई गिरफ्तार

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में व्यापारियों के साथ लगातार रंगदारी होने की शिकायतें सामने आ रही है। इसमें व्यापारियों से रुपए उगाही के लिए धमकाया जा रहा है। अभी तक इसमें गुंडों के नाम सामने आते थे, लेकिन अब बीजेपी नेताओं के बेटों के नाम सामने आए हैं। इसमें एक तो खुले बाजार में पिस्टल लेकर लहराता हुआ, धमकाता हुआ साफ नजर आ रहा है। मामला वैसे तो 31 मई का बताया गया है, लेकिन यह वीडियो अब वायरल हुआ है। वहीं घटना के बाद से ही दोनों फरार है और पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 



दोनों पर पुलिस ने दर्ज किया है मारपीट का केस 



इंदौर के खजराना पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटों पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं मे केस दर्ज कर रखा है।  मामला खजराना मार्केट का है। व्यापारी आसिफ खान की गुडलक नाम से बच्चों की कपड़े की दुकान है। बीजेपी नेता समद लोधी का बेटा सोनू और समीर पहुंचता है। आसिफ और अन्य दुकानदारों का आरोप है कि दोनों दुकान चलाने के लिए हर महीने रुपए की मांग करने लगे। रुपए देने से मना कर दिया तो कुछ दिनों से मार्केट में व्यापारियों पर दबाव बना रहे थे।



पिस्टल और हथियार लेकर धमकाने पहुंचे



व्यापारियों का आरोप है कि सोनू और समीर पिस्टल और हथियारों से लैस होकर अपने साथियों को लेकर आए थे। यहां डंडे पत्थरों से भी दुकानदारों पर हमला किया गया। पुलिस थाने में शिकायत कर दी है और इसमें आरोपियों पर अभी केवल मारपीट का ही केस दर्ज किया है, जबकि खुलेआम हथियार भी लहराए गए हैं। इसी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें समीर हाथ में पिस्टल लेकर दिखाई दे रहा है। केस दर्ज करने के बाद सोनू ओर समीर इलाके से फरार हो गए थे। पुलिस ने अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की है।



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर कांग्रेस शहराध्यक्ष के लिए अश्विन जोशी, रघु परमार ने किया इंकार, बागड़ी के लिए जमकर चल रही गुटबाजी



सेंट्रल कोतवाली में लग चुके गुंडों का साथ देने का आरोप



इसके पहले पुलिस पर सेंट्रल कोतवाली में भी व्यापारियों की जगह गुंडों का साथ देने के आरोप लगे थे। जिसमें गुंडे लगातार व्यापारियों को धमका रहे थे और दुकानें खाली करा रहे थे, जबकि पुलिस ने इन मामलों में व्यापारियों की शिकायतों को दबाकर रख लिया। इसके बाद टीआई को भी लाइन अटैच कर दिया गया।


MP News एमपी न्यूज इंदौर Indore BJP leader's son threatened businessmen extorted pistol बीजेपी नेता के बेटे व्यापारियों को धमकाया पिस्टल लेकर रंगदारी की