भोपाल से BJP ने संत रविदास समरसता यात्रा के रथ किए रवाना, वीडी शर्मा और SC मोर्चा के राष्ट्रीय लाल सिंह आर्य ने दिखाई हरी झंडी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
भोपाल से BJP ने संत रविदास समरसता यात्रा के रथ किए रवाना,  वीडी शर्मा और SC मोर्चा के राष्ट्रीय लाल सिंह आर्य ने दिखाई हरी झंडी

BHOPAL. मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सभी वर्गों को आकर्षित करने में जुटी हुई है। अब शिवराज सरकार ने दलित वर्ग को साधने के लिए सागर के नरयावली इलाके में संत रविदास मंदिर का निर्माण करने जा रही है। यह मंदिर 100 करोड़ रुपए की लागत तैयार किया जाएगा। इस मंदिर के भूमिपूजन से पहले 25 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रदेश भर में बीजेपी संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण के लिए समरसता यात्रा निकालने जा रही है। समरसता यात्रा के दौरान गांव-गांव में पादुका पूजन, ध्वज पूजन और उप रथ यात्राएं निकाली जाएगी।



यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 



भोपाल के बरखेड़ा पठानी में स्थित संत रविदास मंदिर से समरसता यात्रा रथों को रवाना किया गया। बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार, युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे ने रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



25 जुलाई से होगी समरसता यात्रा की शुरुआत



संत रविदास मंदिर परिसर में बने सामाजिक भवन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और बीजेपी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद बीजेपी नेताओं ने संत रविदास की चरण पादुकाओं को सिर पर रखकर रथों में रखवाया। इस दौरान लाल सिंह आर्य ने कहा कि 25 जुलाई से समरसता यात्रा की शुरुआत होगी। प्रदेश के पांच रथों को भोपाल से रवाना किया जा रहा है। पिछली बार अपने बजट से संत रविदास जी की जयंती मनाने का वादा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। संत रविदास जी के मंदिर सागर में बनने जा रहा है। मध्य प्रदेश के हर आदमी का श्रेय और हाथ इस यात्रा के साथ है। 45 जिलों में यह यात्रा जाएगी। 7 जिले ऐसे हैं जहां पर उप यात्रा निकलेगी। बाकी प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक किसी न किसी जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।



यात्रा के दौरान यह रथ 55 हजार गांव में पहुंचेंगे : वीडी शर्मा



पत्रकारों से चर्चा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- समरसता यात्रा के दौरान यह रथ 55 हजार गांव में पहुंचेंगे। तीन सौ से ज्यादा नदियों के जल का संकलन किया जाएगा। 100 करोड़ की लागत से सागर में भव्य मंदिर का निर्माण होगा। बीजेपी वोट के लिए राजनीति नहीं करती। संतों के सम्मान में बीजेपी हमेशा तत्पर रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। 18 दिवसीय यात्रा होगी। मैहर में भी बीजेपी सरकार में साढ़े तीन करोड़ की लागत से संत रविदास का मंदिर बना था। मंदिर के साथ रविदास अध्ययन केंद्र का भी निर्माण किया जाएगा।



ये खबर भी पढ़ें... 



ग्वालियर में 10 रुपए ज्यादा किराया लेने पर विवाद, बस से उतरते समय कंडक्टर ने महिला को दिया धक्का, पहिए के नीचे आने से दर्दनाक मौत



यात्रा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना



बीजेपी द्वारा यात्रा निकाले जाने को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बड़ी आबादी अनुसूचित जाति वर्ग की है। इसके बावजूद प्रदेश में बीजेपी सरकार में अनुसूचित जाति विभाग का कोई मंत्री नहीं है। इससे मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार की सोच का पता चलता है। दलित वर्ग को मूर्ख बनाने के लिए बीजेपी इस तरीके की यात्राओं का आयोजन कर रही है। इस यात्रा से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। मध्य प्रदेश का दलित वर्ग समझदार है।  


BJP समरसता यात्रा Sant Ravidar Temple to be built in Sagar BJP's focus on Dalit voters भोपाल न्यूज Sant Ravidas Samarasta Yatra BJP Samarasta Yatra Bhopal News सागर में बनेगा संत रविदार मंदिर दलित वोटरों पर BJP का फोकस संत रविदास समरसता यात्रा
Advertisment