छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बोली- 1 लाख करोड़ का घोटाला BJP ने किया, भड़की BJP का दो टूक जवाब- जांच क्यों नहीं, सरकार तो आपकी है

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बोली- 1 लाख करोड़ का घोटाला BJP ने किया, भड़की BJP का दो टूक जवाब- जांच क्यों नहीं, सरकार तो आपकी है




Raipur. छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के दौरे को कल यानी 7 जुलाई को आ रहे हैं। इधर बीजेपी कांग्रेस दोनों ने एक दूसरे पर घोटालों के भर-भर कर आरोप लगाए हैं। पहले कांग्रेस ने 34 घोटालों की लिस्ट जारी की तो दूसरी ओर बीजेपी ने भी घोटालों की बात करते हुए सरकार की बर्खास्तगी की बात कह डाली है।



कांग्रेस की पीएम मोदी से मांग



छत्तीसगढ़ में 7 जुलाई को पीएम मोदी आ रहे हैं, बीजेपी तैयारियों में जुटी हुई है। अपने दौरे में पीएम मोदी प्रदेश को कई सौगात भी देने वाले हैं। लेकिन उससे पहले बीजेपी और कांग्रेस में जमकर घोटालों को लेकर जंग छिड़ी गई है। पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर 1 लाख करोड़ के घोटालों का आरोप लगाया और लिस्ट सामने लाई। जिसमें  34 घोटालों के नाम थे, कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी इन घोटालों की जांच कब कराएंगे।



घोटालों के आरोप पर भड़की बीजेपी



अब इन 34 घोटालों के आरोप का पलटवार तो बीजेपी को करना ही था तो बीजेपी ने भी कई घोटालों की सूची सामने रख दी। इनमें से गौठान घोटाला में 25 हजार करोड़ और कोरोना काल के दौरान सेस लगाकर 2350 करोड़ वसूलने का आरोपी बीजेपी ने लगाया है। साथ ही ये भी कहा कि सेस घोटाल सिर्फ भूपेश बघेल का जेब खर्च है। इतना ही नहीं बीजेपी ने तमाम घोटालों की एक लिस्ट तैयार की जिसे वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की बर्खास्तगी करने की मांग रखेगी।




कुल मिलाकर बीजेपी और कांग्रेस में घोटालों को लेकर वार-पलटवार का दौर जारी है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि चुनाव सिर पर हैं, सूबे की सियासत गरमाई हुई है। अब पीएम मोदी के दौरे से पहले कौन कौन से आरोपों बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर थोपने वाले हैं। वहीं इन आरोपों का जनता पर कितना असर होता है? यह भी देखने वाली बात होगी...


BJP Vs Congress in Chhattisgarh रायपुर न्यूज Raipur News कांग्रेस घोटाला भाजपा घोटाला छत्तीसगढ़ न्यूज घोटाला सूची छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में भाजपा बनाम कांग्रेस Congress Scam BJP Scam Chhattisgarh News Scam List Chhattisgarh
Advertisment