निलेश कुमार, SAGAR. सागर जिले के रहली में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कमलेश साहू ने भाजपा आईटी सेल कार्यसमिति सदस्य छुल्ला ग्राम निवासी अजय आठ्या पर फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जुबान काट लेने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। धमकी से नाराज कार्यकर्ताओं ने रहली थाने में प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।
लोक निर्माण मंत्री पर आरोप लगाने से नाराज था अजय आठ्या
गढ़ाकोटा में कांग्रेस पार्टी के द्वारा सीधी मामले को लेकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का प्रयास किया गया था। प्रदर्शन के दौरान भाषणबाजी हुई थी। भाषणबाजी के दौरान मुख्यमंत्री सहित स्थानीय विधायक और लोक निर्माण मंत्री पर आरोप लगाए गए थे। जिसके नाराज होकर भाजपा आईटी सेल के कार्यसमिति सदस्य अजय आठ्या के द्वारा फेसबुक पर कांग्रेस नेता को धमकी देने संबंधी पोस्ट डाली गई थी।
यह खबर भी पढ़ें
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मामला दर्ज करने की मांग की
भाजपा कार्यकर्ता की धमकी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और पुलिस थाना पहुंचकर एसडीओपी अशोक चौरसिया को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुशील हजारी,जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटैल,ब्लाक अध्यक्ष रत्नेश पटैल,नगर अध्यक्ष दीपक जैन,पूर्व जिला सेवादल अध्यक्ष संजय पटैरिया,अनूप ददरिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।