ग्वालियर में डॉक्टर का अपहरण करके मिली रकम से दो आईफोन खरीदे, खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद दिल्ली घूमा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में डॉक्टर का अपहरण करके मिली रकम से दो आईफोन खरीदे, खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद दिल्ली घूमा

जितेंद्र सिंह, GWALIOR. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डॉक्टर का अपहरण करके चार लाख रुपए की फिरौती की रकम से दो बदमाशों ने आईफोन खरीदा था। उसके बाद राजस्थान खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने के बाद दिल्ली घूमने चले गए। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अभी फरार है। पुलिस ने फिरौती की रकम में से एक लाख रुपए नगद, दो आईफोन, वारदात में उपयोग किया गया एक कट्टा बरामद किया है।



भाई को दिखाने गया था डॉक्टर के पास



एक आरोपी 15 से 20 दिन पहले अपने बड़े भाई को लेकर डॉक्टर के क्लीनिक पर नौकरी की बात करने गया था। उसने देखा कि डॉक्टर की क्लीनिक पर अच्छी खासी भीड़ है। खूब कमाई होती है। वहां से लौटकर उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर डॉक्टर का अपहरण करने का प्लान बनाया था। 



घर के पास से किया था अपहरण 



थाटीपुर थाना क्षेत्र के मोहन नगर निवासी डॉ. प्रमोद पहारिया 20 जुलाई को अपने क्लीनिक से घर जा रहे थे। घर के पास सुरेश नगर मोड पर बाइक उनकी कार से आ टकराई। बाइक पर तीन युवक सवार थे। डॉक्टर कुछ समझ पाता उससे पहले ही एक ने कट्टा अड़ा दिया और डॉक्टर को उनकी ही कार में अपहरण कर बंधक बना लिया। पिस्टल अड़ाने वाला बदमाश ड्राइविंग सीट पर आ गया और दो बदमाश डॉक्टर के आसपास बैठ गए। डॉक्टर को घंटों तक सड़क पर घुमात रहे।



40 लाख रुपए मांगे थे बदमाशों ने 



डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देकर बदमाशों ने 40 लाख रुपए की डिमांड की थी,  लेकिन डॉक्टर के पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी। मोलभाव करने के बाद बदमाश 4 लाख रुपए लेकर छोड़ने के लिए तैयार हो गए। बदमाशों ने डॉक्टर से उसके पिता को कॉल करवाया और बताया कि कोई अभी घर आएगा उसे पैसे दे देना। करीब तीन घंटे के बाद बाइक से एक युवक डॉक्टर के पिता के पास पहुंचा और रकम लेकर आ गया। इसके बाद बदमाश डॉक्टर को कार में छोड़कर फरार हो गए थे। डॉक्टर सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना बताई।



डॉक्टर के पिता ने खींच लिया था फोटो



बदमाश डॉक्टर के घर फिरौती की रकम लेने गया तब पिता ने रुपए देने से पहले चुनचाप से उसका फोटो खींच लिया था। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो फोटो की मदद से पुलिस बदमाश के घर तक पहुंच गई। बदमाश मुरार श्रीनगर कॉलोनी का रहने वाला था। पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने पहुंची तो उसके साथ दो अन्य साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपने नाम मधुसुदन गुर्जर, टीटू गुर्जर, विकास गुर्जर निवासी महाराजपुरा और मुरार का बताया। 



यह खबर भी पढ़ें



ग्वालियर में ‘‘द सूत्र’’ के खुलासे के बाद जीवाजी विश्वविद्यालय ने कॉलेज की संबद्धता के मामले में जांच समिति गठित की



चारों ने फिरौती की रकम आपस में बांटी



डॉक्टर से चार लाख रुपए फिरौती की रकम लेने के बाद चारों ने एक-एक लाख रुपया बांट लिया था। उस रकम से दो बदमाशों ने दो आईफोन खरीदे थे। उसके बाद वह दर्शन करने के लिए खाटू श्याम मंदिर राजस्थान चले गए। वहां से दिल्ली घूमने निकल गए थे। गैंग का चौथा सदस्य आदित्य गौतम पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 



बदमाशों से कट्टा और बाइक बरामद



पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि आरोपियों के द्वारा वारदात कबूल करने के बाद फिरौती की 4 लाख रुपए में से 1 लाख रुपए, दो आईफोन, एक कट्टा और मोटर साइकिल बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शहर में हुई अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


MP News एमपी न्यूज Gwalior ग्वालियर Doctor's kidnapping case bought two iPhones with the money found went to Delhi after seeing Khatu Shyam डॉक्टर का अपहरण मामला मिले रुपए से दो आईफोन खरीदे खाटू श्याम दर्शन के बाद दिल्ली घूमा