MP में लोकसभा चुनाव में BJP के खाते में आ सकती हैं बंपर सीटें, जानें ओपिनियन पोल में कैसा होगा कांग्रेस का हाल

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
MP में लोकसभा चुनाव में BJP के खाते में आ सकती हैं बंपर सीटें, जानें ओपिनियन पोल में कैसा होगा कांग्रेस का हाल

BHOPAL. मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। अगले तीन से चार महीने में लोकसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में एक ओपिनियन पोल भी सामने आया है, इस पोल में आया हे कि मध्यप्रदेश में बीजेपी लोकसभा की बंपर सीटें जीत सकती है। वहीं कांग्रेस पार्टी को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी बुरी हार का सामना करना पड़ सकता है।

बीजेपी को 27 से 29 और कांग्रेस को 0 से 2 सीटें

एक ओपिनियन पोल के अनुसार वोटिंग प्रतिशत के हिसाब से बीजेपी को 58 और कांग्रेस को 36 प्रतिशत वोटिंग शेयर मिल सकता है। वहीं अन्य पार्टियों के खाते में 6 प्रतिशत वोट शेयर जा सकता है। इस ओपिनियन पोल के अनुसार मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर लोकसभा चुनाव होने पर बंपर फायदा बीजेपी को होता हुआ दिख रहा है। एबीपी न्यूज-सी वोटर के इस ओपिनियन पोल में संभावना जताई गई है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 27 से 29 और कांग्रेस को 0 से 2 सीटें ही मिल सकती हैं। वहीं बात यदि वोट प्रतिशत के लिहाज से करें तो उसमें भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच बड़ा अंतर इस ओपिनियन पोल में बताया जा रहा है।

मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी जितेंद्र सिंह को सौंपी

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को ही हर राज्य में अपने नए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। इसी क्रम में लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश के प्रभार की जिम्मेदारी कांग्रेस ने जितेंद्र सिंह को दी है। जितेंद्र सिंह के पास असम राज्य की भी जिम्मेदारी है और मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी जितेंद्र सिंह को अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपी गई है।

बीजेपी ने इस बार छिंदवाड़ा को लेकर कसी कमर

वहीं दिल्ली में बीजेपी ने भी अपने केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को एकरुपता देने की कोशिश की है। बीजेपी ने लक्ष्य रखा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों को जीतेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं और सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा की कांग्रेस ने जीती थी और यहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद चुनकर लोकसभा में पहुंचे थे, लेकिन इस बार बीजेपी की निगाह जीती हुई 28 सीटों के साथ ही छिंदवाड़ा सीट पर भी लगी हुई है और बीजेपी छिंदवाड़ा सीट को जीतने की रणनीति बनाने में अभी से जुट गई है।

MP News एमपी न्यूज Lok Sabha elections in MP Opinion poll of MP BJP will get bumper seats how will be the condition of Congress in MP मप्र का ओपिनियन पोल MP में लोकसभा चुनाव BJP को मिलेगी बंपर सीटें मप्र में कैसा होगा कांग्रेस का हाल