बंगले 22 खाली...उम्मीदवार 84; कैसे हो समस्या का हल, विधानसभा के लिए टेंशन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बंगले 22 खाली...उम्मीदवार 84; कैसे हो समस्या का हल, विधानसभा के लिए टेंशन

BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद चुनाव जीते विधायकों के लिए बंगले नहीं है। दरअसल अध्यक्षीय पूल के 34 में से 22 बंगले खाली हैं। इनके लिए 84 से ज्यादा विधायकों ने आवेदन दिए हैं। अब ऐसे में विधायकों को आवास उपलब्ध कराना विधानसभा के लिए टेंशन बन गई है।

विधायकों को आवास देना बनी टेंशन

विधानसभा के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। चुनाव जीतकर आए विधायकों के लिए बंगले नहीं है। इसका कारण ये है कि अध्यक्षीय पूल के 34 में से 22 बंगले खाली हैं। इन बंगलों के लिए 84 से ज्यादा विधायकों ने अप्लाई किया हैं। 74 बंगला स्थित पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बंगला चुनाव हार जाने के कारण खाली कराया जाना है। जीतू का ये बंगला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक गिरीश गौतम ने मांगा था। लेकिन, उन्हें ये बंगला नहीं मिला। वजह ये रही कि जीतू ने ये बंगला खाली नहीं किया। इस वजह से गिरीश गौतम को एमएलए रेस्ट हाउस में आवास आवंटित कर दिया गया है। बता दें, गिरीश गौतम के पास विधानसभा अध्यक्ष रहते 74 बंगला में बी-7 बंगला अलाट था।

34 बंगलों में 22 चुनाव हारे विधायकों के पास

अध्यक्षीय पूल के पास 34 बंगले हैं। इन 34 बंगलों में से 22 बंगले ऐसे विधायकों के पास है, जिन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में जिन विधायकों ने इस बार चुनाव में जीत दर्ज की है, उनके लिए बंगले उपलब्ध कराना विधानसभा के लिए बड़ी चुनौती है। चुनाव हारे 22 विधायकों को बंगलों को खाली करवाए जाने के लिए विधानसभा ने पूर्व विधायकों को पत्र लिखे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के 96 विधायक चुनाव हार गए थे। इसमें 34 सिटिंग एमएलए के टिकट काट दिए गए थे। इस तरह 130 विधायकों में से 22 विधायक हैं, जिनके पास बंगले हैं और 108 एमएलए रेस्ट हाउस में रह रहे हैं, जिनसे आवास खाली करवाए जाने हैं।

गृह विभाग ने सूची मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजी

जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, बापू सिंह तंवर, प्रवीण पाठक, हर्ष यादव, तरुण भनोत, नारायण त्रिपाठी, लक्ष्मण सिंह, आलोक चतुर्वेदी, भूपेंद्र मरावी, सुरेंद्र सिंह शेरा, रविंद्र सिंह तोमर, देवेंद्र सिंह पटेल, जालम सिंह पटेल को विधानसभा अध्यक्षीय पूल के बंगले खाली करना है। जबकि चुनाव जीतने वाले 10 विधायकों के बंगले जो उन्हें पूर्व से अलॉट हैं, वे यथावत रहेंगे। ये बंगले बाला बच्चन, उमंग सिंघार ओमकार सिंह मरकाम, रमेश मेंदोला, रमेश मेंदोला, संजय उइके, हीरालाल अलावा,अनिल जैन,सीतासरन शर्मा, सचिन बिरला के पास हैं।



84 claimants for 22 bungalows in MP MP Providing accommodation to MLAs headache for Assembly Big challenge for MP Assembly MP News MP Assembly Elections 2023 मप्र में 22 बंगलों के लिए 84 दावेदार एमपी न्यूज मप्र में विधायकों को आवास देना विधानसभा के लिए सिरदर्द मप्र विधानसभा के लिए बड़ी चुनौती मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023