मप्र में 22 बंगलों के लिए 84 दावेदार
बंगले 22 खाली...उम्मीदवार 84; कैसे हो समस्या का हल, विधानसभा के लिए टेंशन
मप्र विधानसभा चुनाव में अध्यक्षीय पूल के 34 में से 22 बंगले खाली हैं और इनके लिए 84 से ज्यादा विधायकों ने आवेदन दिए हैं। 74 बंगला स्थित पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बंगला चुनाव हार जाने के कारण खाली कराया जाना है।