मध्यप्रदेश में आचार संहिता उल्लंघन पर नजर रखेगा सी-विजिल एप, शिकायत मिलने पर फौरन होगा एक्शन

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में आचार संहिता उल्लंघन पर नजर रखेगा सी-विजिल एप, शिकायत मिलने पर फौरन होगा एक्शन

BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता के उल्लंघन पर सी-विजिल एप नजर रखेगा। कोई भी नागरिक इस एप पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकेगा और इस पर फौरन एक्शन लिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के साथ ही ये एप एक्टिव हो जाएगा। इस आम लोग आचार संहिता के उल्लंघन के फोटो और वीडियो बनाकर शिकायत कर सकेंगे। शिकायत के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी।

आप कैसे भेज सकेंगे शिकायत

सी-विजिल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप पर कोई भी नागरिक 20 मीटर के अंदर से लिए गए फोटो-वीडियो अपलोड कर सकेगा। शिकायत सबसे पहले जिला निर्वाचन कंट्रोलर के पास जाएगी। शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद उसे फ्लाइंग स्क्वॉड के पास भेजा जाएगा। टीम शिकायत पर कार्रवाई करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजेगी। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से मिले निर्देशों के अनुसार कार्रवाई होगी।

2018 में आचार संहित उल्लंघन की 3 हजार 990 शिकायतें मिली थीं

2018 के विधानसभा चुनाव में सी-विजिलल एप लॉन्च किया गया था। इस एप के जरिए भारत निर्वाचन आयोग को विधानसभा चुनाव में 3 हजार 990 शिकायतें मिली थीं। एप पर शिकायत के लिए पेड न्यूज, पैसा बांटना, शराब बांटना, बैनर लगाना, बिना अनुमति पोस्टर, वाहन का उपयोग काफिले में करना और मतदान के दिन वोटर्स को प्रभावित करने जैसे अन्य विकल्प एप में मौजूद रहेंगे।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव code of conduct आचार संहिता violation of code of conduct monitoring through C-Vigil app action on receiving complaints RAJIV KUMAR ECI आचार संहिता उल्लंघन सी-विजिल एप से निगरानी शिकायत मिलने पर कार्रवाई इलेक्शन कमीशनर राजीव कुमार