संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाल के खिलाफ इंदौर जिला कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है। सुरजेवाला ने हाल ही में बीजेपी को वोट देने वाले मतदाताओं के लिए राक्षस शब्द का उपयोग किया था। बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रभारी गोविंद सिंह द्वारा यह परिवाद अधिवक्ता गोविंद सिंह बैस के माध्यम से लगाया गया है। बैस ने कहा कि कोर्ट ने पुलिस एमआईजी थाने से प्रतिवेदन मांगा है और इसमें 15 सितंबर को सुनवाई होगी। परिवाद में सुरजेवाला के खिलाफ धारा 290, 504, 505, 506, 153 ए के तहत केस दर्ज करने की मांग है।
यह कहा गया है शिकायत में
शिकायत में है कि बीजेपी के 19 करोड़ सदस्य होकर विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को 60.37 करोड़ मतदान हुआ था और इसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मिले। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुरजेवाला ने सार्वजनिक मंच से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने वालों के लिए अपमानित करने की मंशा से कहा कि राक्षस हो तुम लोग, बीजेपी को जो वोट देता है और बीजेपी का जो समर्थक है वो राक्षस प्रवृत्ति का है। मैं महाभारत की धरती से आज श्राप देता हूं। यह देश के सम्मानित मतदाताओं के संबंध में उनका वक्तव्य है। इस तरह मतदाताओं को डराया, धमकाया जा रहा है। जो घोर अवैधानिक, असंवैधानिक है। उनका यह कृत्य देश में हिंसा भड़काने का कृत्य है। पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए यह परिवाद दायर किया गया है।
इधर बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ टिप्पणी पर केस
इंदौर में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर विवाद हो गया है। बसपा जिलाध्यक्ष ने इसकी शिकायत कर दी है। इसके बाद पुलिस ने भीम आर्मी चीफ के समर्थक और आजाद समाज पार्टी के मेयर कैंडिडेट रहे संतोष कल्याणे पर केस दर्ज कर लिया है। विवाद बढ़ते देख पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा दिया गया है। मामले में बाणगंगा पुलिस जांच कर रही है। बाणगंगा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे के मुताबिक बसपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर सोलंकी की शिकायत पर आरोपी संतोष कल्याणे के खिलाफ IT एक्ट और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में केस दर्ज किया है।
यह खबर भी पढ़ें
मायावती के खिलाफ अभद्र बातें लिखी गईं
कमलकिशोर सोलंकी ने अपनी शिकायत में बताया कि 13 अगस्त की रात को संतोष कल्याणे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर टिप्पणी की। इसमें मायावती के खिलाफ अभद्र बातें लिखी गईं। यह जानकारी बसपा प्रभारी रमेश डाबर और राजू यादव ने दी। इसके विरोध में बसपा ने मोर्चा खोल दिया है। कहा कि यह टिप्पणी अभद्र और अश्लील है। इससे समाज में टकराव पैदा हो सकता है। संतोष कल्याणे फेसबुक पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नाम से अकाउंट ऑपरेट करते हैं। यह भीम आर्मी की पॉलिटिकल विंग मानी जाती है। आरोपी ने अपने अकाउंट पर कई विवादित टिप्पणी ओर पोस्ट की है। बताया जा रहा है संतोष भी दलित और अन्य कामगार वर्ग के लिए लड़ाई लड़ते हैं जिसे बसपा के विकल्प के रूप में दलित देखते आ रहे हैं। इससे दोनों पक्षों के बीच टकराव के हालात बन रहे हैं। पिछले दिनों भी चंदन नगर में सफाईकर्मियों पर टिप्पणी करने के मामले में संतोष कल्याणे ने कमिश्नर को ज्ञापन देने के साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।