BHOPAL. यूपीए सरकार के दौरान सोनिया गांधी वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य से जुड़े ठिकानों पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापा मारा है। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य आईएएस अफसर रहे हैं। इनका नाम हर्ष मंदर है और यह एनजीओ का संचालन करते हैं। सीबीआई को अंदेशा है उनके एनजीओ में विदेश से फंडिंग को लेकर हेराफेरी की गई है।
एनजीओ पर FCRA उल्लंघन का शक
सीबीआई ने हर्ष मंदर के एनजीओ से संबंधित दिल्ली स्थित दफ्तर पर शुक्रवार को तलाशी ली। हर्ष के एनजीओ पर आरोप है कि संस्था ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) का उल्लंघन किया है। हर्ष मंदर लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं। आरोप है कि हर्ष मंदर की संस्था को विदेशी फंड मिलता है।
गृह मंत्रालय को मिली शिकायतें
हर्ष मंदर यूपीए सरकार के दौरान सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के पूर्व सदस्य थे। वह एनजीओ अमन बिरादरी के संस्थापक हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की शिकायत के बाद अमन बिरादरी पर FCRA के अलग-अलग प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एमपी में रहे कलेक्टर
हर्ष मंदर 1980 में यूपीएससी क्रैक करके आईएएस अधिकारी बने थे। वह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कलेक्टर रह चुके हैं। उन्होंने साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों के बाद इस्तीफा देकर एनजीओ में काम शुरू किया।