नितिन मिश्रा,RAIPUR. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा साल 2021-22 के एजुकेशन परफॉर्मिंग ग्रेडिंग इंडेक्स की सूची जारी कर दी गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ 13 राज्यों में 8वें स्थान पर है। टोटल स्कोर के लिहाज से देखा जाए तो छत्तीसगढ़ 21वें स्थान पर मौजूद है। स्कूलों में लर्निंग आउटकम और क्वालिटी में छत्तीसगढ़ की स्थिति कमजोर देखी गई जिसमें छत्तीसगढ़ को 240 में से 38.8 अंक मिले हैं। पिछले साल छत्तीसगढ़ को 1 हजार में से 843 अंक मिले थे। लेकिन इस साल 1 हजार में केवल 521 अंक मिलें हैं। पिछड़ने का कारण यह बताया जा रहा है की कोरोना का प्रभाव शिक्षा व्यवस्था पर पड़ा है।
6 कैटेगरी में स्कूलों को बांटा गया है
केंद्रीय मंत्रालय ने सभी राज्यों के स्कूल एजुकेशन में परफॉर्मेंस को 6 कैटेगरी में रखा गया है यह कैटेगरी है लर्निंग आउटकम एंड क्वालिटी, एसेस, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फैसिलिटी, इक्विटी, गवर्नेंस प्रोसेस और टीचर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग। इसी तरह राज्यों के स्कूलों को परफॉर्मेंस के अंकों के आधार पर 10 श्रेणियों में बांटा गया है। इन श्रेणियों में दक्ष, उत्कर्ष, अति उत्तम, उत्तम, प्रचेष्टा 1,2,3 और आकांक्षी,1, 2, 3 शामिल है। स्कूलों की परफॉर्मेंस के आधार पर 1000 में से अंक दिए गए हैं जारी सूची के आधार पर पांच श्रेणी में देश का एक भी राज्य शामिल नहीं है प्रचेष्टा –2 में पंजाब और चंडीगढ़ जबकि प्रचेष्टा– 3 में 6 राज्य शामिल हैं छत्तीसगढ़ 13 राज्यों के साथ आकांक्षी –1 श्रेणी में है इन राज्यों को हजार में से 521 से 580 तक अंक मिले हैं। इस लिहाज से छत्तीसगढ़ देश में 21 वे स्थान पर है।
छत्तीसगढ़ को किसमें कितने अंक
छत्तीसगढ़ को लर्निंग आउटकम एंड क्वालिटी में 240 में से 38.8 उनके मिले जिससे छत्तीसगढ़ आकांक्षी –2 में है। एसेस मैं 80 में से 60.5 अंक मिले। छत्तीसगढ़ इसमें अति उत्तम स्थान पर है। इंफ्रास्ट्रक्चर में 72.8 अंक के साथ प्रचेष्टा – 3 स्थान पर है। फैसिलिटी इक्विटी में 290 में से 224.9 अंक के साथ उत्कर्ष श्रेणी में है। गवर्नेंस प्रोसेस में 130 में से 57.8 अंक के साथ प्रचेष्टा–2 श्रेणी में है। टीचर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग में 100 में से 66.23 अंक के साथ उत्तम श्रेणी पर है।
आकांक्षी–1 में छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ 13 राज्यों के साथ आकांक्षी एक में है कैटेगरी दक्ष, उत्कर्ष, उत्तम और प्रचेष्टा एक में कोई भी राज्य नहीं आ पाया है चंडीगढ़ और पंजाब ने संयुक्त रूप से प्रचेष्टा एक में शामिल होकर टॉप किया है। इस कैटेगरी में अंडमान निकोबार, आंध्र प्रदेश, लक्ष्यदीप, मध्य प्रदेश दादर नगर हवेली, राजस्थान, गोवा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक शामिल है।