छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी का विधानसभा घेराव, जोगी ने मुख्यमंत्री की तुलना गजनी से की, बोले- जनता के सामने कर दें सरेंडर

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी का विधानसभा घेराव, जोगी ने मुख्यमंत्री की तुलना गजनी से की, बोले- जनता के सामने कर दें सरेंडर

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस ने गुरुवार को भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव किया है। विधानसभा घेराव में प्रदेशभर जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे है। इस दौरान विधानसभा को घेरने के लिए निकले कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई है। बताया जा रहा है कि झूमाझटकी में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। विधानसभा घेराव के दौरान अमित जोगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा बीजेपी और कांग्रेसी कांग्रेस में छत्तीसगढ़ को लूटने और वादाखिलाफी का प्रतियोगिता चल रहा है । 15 साल बीजेपी ने लुटा अब साढ़े चार साल कांग्रेस लूट चुकी है।



अमित जोगी ने बीजेपी कांग्रेस पर साधा निशाना



15 साल बाद बीजेपी बीमारी से निजात मिली थी, वहीं प्रदेश में कांग्रेस का वायरस हो गया। जिस प्रकार वायरस शरीर को खोखला करता है वैसे ही कांग्रेस वायरस एटीएम बन कर छत्तीसगढ़ को खोखला करने की काम कर रही है। इसी के साथ अमित जोगी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस से आगे और लड़ाई करनी है। अमित जोगी ने प्रदेश कांग्रेस को सभी मोर्चों पर फेल बताते हुए कहा ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं । अमित जोगी ने जोगी पार्टी को लेकर समय-समय पर विलय करने के सवाल पर कहा जोगी पार्टी का विलय किसी भी दल के साथ नहीं हो सकता चाहे वो बीजेपी हो कांग्रेस हो या बीआरएस क्योंकि जोगी पार्टी का विलय छत्तीसगढ़ की जनता के साथ पहले ही हो चुका है। 



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तुलना गजनी से



अमित जोगी ने प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल की तुलना गजनी फिल्म के आमिर खान से करते हुए कहा उस फ़िल्म में  आमिर ख़ान को भूलने की बीमारी होती है। वे सारी बातें दस-पंद्रह मिनट में भूल जाते थे। अपनी इस बीमारी के कारण, चीज़ों को याद रखने के लिए उन्होंने अपने शरीर पर सारी ज़रूरी बातें टैटू करवा ली थी, लगता है मुख्यमंत्री’ जी को भी अपने चुनावी वादे टैटू करवाने पड़ेंगे, उसके बिना उन्हें कुछ याद नहीं आएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से अपील करता हूँ कि अब भी समय है, अपने पापों का प्रायश्चित कर लें और हथकड़ी पहन कर अपने आप को छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता के समक्ष सरेंडर कर दें। जेल में बंद अपने गैंग के 16 साथियों के साथ अपनी सजा काटें।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Chhattisgarh Assembly siege of  JCCJ Amit Jogi Statement जेसीसीजे का छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव अमित जोगी का बयान