BILASPUR. बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा टल गया है। स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सिग्नल तोड़कर स्टॉपर के ऊपर चढ़ गई है। इस ट्रेन में यात्रियों ने बड़ा झटका महसूस किया है। इसके बाद बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। हालांकि, इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लोग से रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही मान रहे हैं।
ट्रेन के इंजिन को हुआ है नुकसान
बिलासपुर स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजिन स्टॉपर (डेड एन्ड) से जाकर टकराया बड़ी दुर्घटना होते-होते टली है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पर आज रात छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजिन स्टॉपर से जा टकराया जिसके चलते स्टेशन और ट्रेन के इंजिन को नुकसान हुआ है।
प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर हुई घटना
घटना रात 8:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जिसमें दिल्ली से आनेवाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर आई। यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन के इंजिन को कोच से अलग किया जा रहा था। इसी दौरान इंजिन स्टॉपर से आ टकराया और स्टॉपर टूट गया फिलहाल रेलवे प्रशासन घटना की जांच कर रहा है।