/sootr/media/post_banners/d52d5d9d1b277363bd522897af74b72fa9abe9f1e54b80e69c7b24293fc2a7e3.jpeg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी दिग्गज नेताओं का एक के बाद एक दौरा हो रहा है। अब खबरें हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी भी 7 जुलाई को पहुंच सकते हैं, इस दौरे की छत्तीसगढ़ में काफी समय से चर्चा चल रही थी। वहीं 7 जुलाई को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर भारत माला प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे और तीन अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके साथ पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में आमसभा को संबोधित भी करेंगे। बताया ये भी गया है कि कार्यक्रम के स्थल में बदलाव हो सकता है लेकिन तारिख में नहीं। अब अंतिम प्रोटोकॉल का इंतजार जरुर है।
कल जेपी नड्डा पहुंचेंगे बिलासपुर
छत्तीसगढ़ में बीजेपी पुरानी लय पाने की तलाश में लगी है। यही वजह है कि प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर लगातार दौरा कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को साधने में लगे हैं। कल यानी 30 जून को जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक भी लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के गृह जिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह पहला दौरा होगा।