छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत 7 रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक, मिलेंगी कई तरह की आधुनिक यात्री सुविधाएं, PM मोदी ने ऑनलाइन रखी आधारशिला

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत 7 रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक, मिलेंगी कई तरह की आधुनिक यात्री सुविधाएं, PM मोदी ने ऑनलाइन रखी आधारशिला

RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (6 अगस्त) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया। साथ ही पीएम मोदी ने देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट की आधारशिला रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशनों का 1500 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। रिडेवलप किए जा रहे स्टेशनों में छत्तीसगढ़ के 7 स्टेशन शामिल हैं। जिनमें रायपुर, बिलासपुर,दुर्ग,अकलतरा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा और महासमुंद रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इस अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शिरकत की, साथ ही सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इस कार्यक्रम से जुड़े।



राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने लिया जायजा



कार्यक्रम के दौरान इसके रेलवे स्टेशनों के इन्फ्रास्ट्रक्चर का मॉडल भी रखा गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर के मंडल स्टेशन का जायजा लिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने राज्यपाल को नए रेलवे स्टेशनों के मॉडल से जुड़ी जानकारी दी। छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशनों को 'सिटी सेंटर' के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।



यात्रियों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं



स्टेशन के आर्किटेक्ट वशिष्ठ थारवानी ने बताया कि स्टेशनों के रिनोवेशन से जुड़े काम पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। अभी इन स्टेशनों पर सभी मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन इस योजना के बाद स्टेशनों में सुविधाओं का विस्तार हो जाएगा। बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन हाईटेक यात्री सुविधाओं के साथ टेक्नोलॉजी, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक केंद्र बनेंगे।



जानें कैसे होंगी हाईटेक यात्री सुविधाएं



अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशन रायपुर, बिलासपुर,दुर्ग,अकलतरा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा और महासमुंद का कायाकल्प किया जाएगा। इनके तहत यात्रियों को हाईटेक सुविधाए मिलेगी। स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ से एंट्री हो सकेगी। 1500 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों के तहत स्टेशन पर लिफ्ट और एस्कलेटर लगाए जाएंगे। साथ इक्विलेंट कार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्टेशन की बिल्डिंग पूरी तरह ग्रीन होगी। टिकट स्कैन करने के बाद ही स्टेशन के अंदर प्रवेश मिलेगी। एंट्री और एग्जिट का रास्ता पूरी तरह अलग होगा। साथ ही स्टेशन में चार फ्लोर का थ्री स्टार होटल रहेगा। यहां पर सर्कुलटिंग एरिया का उन्नयन, वेटिंग हाल और टायलेट का उन्नयन, स्टेशन लाइटिंग में सुधार, साइनेज, ट्रेन एवं कोच इंडिकेटर बोर्ड, पार्किंग स्थान में वृद्वि, प्लेटफार्म एरिया का विस्तार, शेड, स्थानीय कला और संस्कृति के अनुसार स्टेशन के वाह्य स्वरूप का उन्नयन किया जाएगा। विशाल छत आवरण के साथ स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल, रेनहार्वेस्टिंग की सुविधा होगी। नई बिल्डिंग में हॉल बनेगा जिसमें फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल और कई दुकानें होंगी। स्टेशनों के पुनर्विकास से जुड़ा काम पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेगी।



ये भी पढ़ें.. 



छत्तीसगढ़ AAP ने किया घोषणा पत्र समिति का ऐलान, आनंद प्रकाश बने अध्यक्ष, अन्‍यतम शुक्ला को सचिव की जिम्मेदारी



27 राज्यों के रेलवे स्टेशनों को योजना में किया गया शामिल



अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास किया जाएगा। इसमें छत्तीसगढ़ में के 7, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्यप्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। योजना के तहत गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15, कर्नाटक के 13 स्टेशनों का रिडेवलपमेंट किया जाएगा।


redevelopment of 7 railway stations of Chhattisgarh Raipur railway station will be rejuvenated Amrit Bharat railway station scheme 7 railway stations of Chhattisgarh will be hi-tech छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशन का रिडेवलपमेंट रायपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प छत्तीसगढ़ न्यूज अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना छत्तीसगढ़ के 7 रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक Chhattisgarh News