दसवीं सीजी बोर्ड एग्जाम में निरीक्षण के दौरान उड़न दस्ते को भारत माता हायर सेकेंडरी स्कूल में अव्यवस्था मिली। हिंदी विषय की परीक्षा में हिंदी के शिक्षक, निरीक्षक के रूप में मौजूद थे। इसे देखकर माध्यमिक शिक्षा मंडल स चिव पुष्पा साहू ने नाराजगी जताई और कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया। मंगलवार, 4 मार्च को बारहवीं में अंग्रेजी का पेपर होगा।
ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : छत्तीसगढ़ का 25वां बजट... यहां देखें LIVE
निर्देश की अनदेखी की गई
जानकारों का कहना है कि बोर्ड एग्जाम में जिस विषय का पेपर है, उस विषय को पढ़ाने वाले शिक्षक को इनविजिलेटर नहीं बनाया जाता है। इसके लिए पहले ही केंद्रों को जानकारी दी जाती है। इसके बाद भी निर्देश की अनदेखी की गई।
ये खबर भी पढ़िए...सौतेले पिता ने 15 साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म... मायके गई थी मां
उधर, सीजी बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से शुरू है। शुरुआत बारहवीं के पेपर से हुई। राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की टीम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव पुष्पा साहू, सहायक प्राध्यापक प्रीतिशुक्ला, डॉ. प्रदीप कुमार साहू ने अगल-अलग केंद्रों का निरीक्षण किया।
शिक्षकों को परीक्षा के लिए निर्देश जारी
बित्री बाई स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल भाठागांव में निरीक्षण दौरान पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिका में समस्त कॉलम को पूर्ण व सही-सही भरने के बाद ही अपना हस्ताक्षर करें।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ के मांदागिरी में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2-3 नक्सलियों के घायल होने की आशंका
वामनराव लाखे हायर सेकेंडरी स्कूल हीरापुर में शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों की डयूटी लगाने के लिए निर्देशित किया गया। हायर सेकेंडरी स्कूल गुमा के केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि विषय से संबंधित शिक्षकों की डयूटी न लगाई जाएं और बैठक व्यवस्था को ठीक किया जाए। गौरतलब है कि सीजी बोर्ड एग्जाम 28 मार्च तक होगी। इसके लिए 5 लाख 71 हजार छात्रों ने आवेदन किया है।
ये खबर भी पढ़िए...वित्त मंत्री ने अपनी कलम से लिखे छत्तीसगढ़ के भविष्य के 100 पन्ने