इस बार के बजट में एक अनोखा काम भी हुआ है। छत्तीसगढ़ बनने के 25 साल बाद विधानसभा में ऐसा बजट पेश हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ था। और यह पूरा श्रेय जाता है वित्त मंत्री ओपी चौधरी को। छत्तीसगढ़ के भविष्य को चौधरी ने अपनी कलम से लिखा है। पन्ने पर एक एक शब्द ओपी चौधरी की कलम से ही उतरा है। आइए आपको बताते हैं कि क्या है 100 पन्ने के इस बजट की खास बात।
ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : छत्तीसगढ़ का 25वां बजट... यहां देखें LIVE
पहली बार हस्तलिखित बजट पेश
छत्तीसगढ़ की विधानसभा में एक खास बात नजर आई। विधानसभा में अनोखा क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया गया। यह बजट 100 पृष्ठों का है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।
/sootr/media/media_files/2025/03/03/rN1PkXaLV0YMmPe974Xe.jpeg)
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है। इस बजट के 100 पन्नों पर लिखा गया एक एक शब्द चौधरी ने अपने हाथों से लिखा है।
ये खबर भी पढ़िए...विदेशी शराब की रिटेल शॉप पर लगने वाला साढ़े 9 फीसदी एक्साइज टैक्स समाप्त, नई आबकारी नीति को मंजूरी
अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।
चौधरी का शायराना अंदाज
इस बजट में ओपी चौधरी का शायराना अंदाज भी नजर आया। उन्होंने बजट की शुरुवात भी कविता से की और खत्म भी कविता पर ही की। इसमें भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं भी थीं और पद्मश्री सुरेंद्र दुबे की कविताएं भी।
/sootr/media/media_files/2025/03/03/FFaGKNLRJ7gKPX2zhCy4.jpeg)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये बजट भाषण है या मुशायरा। बजट में शेरो शायरी का अंदाज पहले मध्यप्रदेश विधानसभा में देखा जाता था जब पूर्व वित्त मंत्री राघवजी बजट भाषण पढ़ते थे। लेकिन अब छत्तीसगढ़ की विधानसभा में भी ये परंपरा शुरु हो गई।
ये खबर भी पढ़िए...
एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए संजू का हुआ चयन, भारतीय टीम में शामिल
कल से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू... 5.71 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम