कल से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू... 5.71 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

CG Board 10th Exam : सीजी बोर्ड परीक्षा 2025, शनिवार से शुरू हो गई है। पहले दिन बारहवीं हिंदी का पेपर था। दसवीं की परीक्षा कल से यानी 3 मार्च से शुरू होगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
10th board exam starts tomorrow 5.71 lakh students appear exam the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Board 10th Exam : सीजी बोर्ड परीक्षा 2025, शनिवार से शुरू हो गई है। पहले दिन बारहवीं हिंदी का पेपर था। दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी। दोनों परीक्षाओं के लिए इस बार करीब 5.71 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा है। पिछली बार की तुलना में छात्रों की संख्या 27 हजार तक कम हुई है। बोर्ड एग्जाम के लिए राज्य में ढाई हजार से अधिक सेंटर बनाए गए हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...दिल्ली-महाराष्ट्र के युवकों ने छत्तीसगढ़ में बनाया रैकेट,ऐसे कर रहे ठगी

28 मार्च तक होंगी परीक्षाएं

परीक्षा के पहले दिन राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू तथा सहायक प्राध्यापक प्रीतिशुक्ला, डॉ. प्रदीप कुमार साहू ने दुर्ग जिले के शासकीय हाईस्कूल उरला, हायर सेकेंडरी स्कूल सुपेला भिलाई, पंडित जवाहर लाल नेहरू हायर सेकेंडरी स्कूल न्यू खुर्सीपार, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भिलाई-3, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल चरोदा पाटन परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। 

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में 11,733 करोड़ रुपए का होगा निवेश,9000 लोगों को मिलेगी नौकरी

कुछ परीक्षा केन्द्रों में बैठक व्यवस्था में सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया। पहले दिन कोई नकल प्रकरण नहीं बना। बारहवीं की परीक्षा के लिए इस बार 2.41 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं दूसरी ओर दसवीं में 3 लाख 30 हजार परीक्षार्थी हैं। सीजी बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेंगी। सीजी बोर्ड की दूसरी परीक्षा जुलाई में होगी। गौरतलब है कि दसवीं बारहवीं सीजी बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार होगी।

ये खबर भी पढ़िए...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन, ED दफ्तर का करेंगे घेराव

CG Breaking : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा आएंगी छत्तीसगढ़

10th-12th board exam बोर्ड परीक्षा board exam 10वीं बोर्ड 10th board exam 12th board exam बोर्ड परीक्षाएं board exam date 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 12th board exam released 10th board exam released board exam 2025