छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 3 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेशभर के 2523 परीक्षा केंद्रों पर 3 लाख 28 हजार 522 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के पहले दिन, सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले पूरी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा, ताकि नकल और अनुशासनहीनता से बचा जा सके।
ये खबर भी पढ़िए...165 करोड़ रुपए का यस बैंक घोटाला : HC ने की टिप्पणी, CBI को सौपेगी केस
परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू हुई और इसका समय 12:15 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा केंद्र के गेट 9:00 बजे के बाद बंद कर दिए गए थे। 9:05 बजे आंसरशीट का वितरण हुआ और 9:10 बजे प्रश्न पत्र दिए गए। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, जबकि आंसर लिखने का समय 9:15 बजे से लेकर 12:15 बजे तक था।
रायपुर में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र
राज्यभर में कुल 2523 परीक्षा केंद्रों में रायपुर में सबसे ज्यादा 152 केंद्र बनाए गए हैं। रायपुर के सरकारी स्कूलों में छात्रों को एडमिट कार्ड दिखाने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...विदेशी शराब की रिटेल शॉप पर लगने वाला साढ़े 9 फीसदी एक्साइज टैक्स समाप्त, नई आबकारी नीति को मंजूरी
सख्त निर्देशों के तहत परीक्षा की तैयारी
परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि परीक्षा की प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के चल सके।
ये खबर भी पढ़िए...एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए संजू का हुआ चयन, भारतीय टीम में शामिल
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने इस बार परीक्षा केंद्रों पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित की हैं, ताकि छात्रों को कोई कठिनाई न हो और नकल मुक्त परीक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ये खबर भी पढ़िए...कल से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू... 5.71 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम