Naxalite Encounter In Chhattisgarh
BIJAPUR. छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ चल रही है। बीजापुर में पिछले 11 घंटों से ज्यादा देर से जवानों और नक्सलियों का आमना-सामना जारी है। जवानों ने 13 नक्सलियों को मार गिराया है। बीजापुर पुलिस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी सफलता मिली है।
बढ़ सकती है मारे गए नक्सलियों की संख्या
इलाके में रुक-रुककर फायरिंग जारी है। नक्सलियों के पास से AK-47, LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।
बस्तर आईजी ने क्या कहा ?
बस्तर आईजी सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नक्सली लीडर पापा राव बीजापुर के सेंड्रा इलाके में मौजूद है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान उनका सामना नक्सलियों की बड़ी टीम से हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। फायरिंग का मुहंतोड़ जवाब देते हुए जवानों ने नक्सलियों को खदेड़ दिया।
ये खबर भी पढ़िए..
पूर्व IAS Anil Tuteja और बेटे यश को मिली हाईकोर्ट से बड़ी राहत
सर्च ऑपरेशन में ये टीम शामिल
सर्च ऑपरेशन में डीआरजी (DRG), सीआरपीएफ (CRPF), कोबरा बस्तर फाइटर्स (Kobra baster fighters), बस्तरिया बटालियन और सीएएफ (CAF) के जवानों की संयुक्त टीम भी शामिल थी। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। नक्सलियों के शवों को बीजापुर मुख्यालय लाने की तैयारी की जा रही है। सबसे अच्छी बात ये रही कि इस मुठभेड़ में कोई भी जवान घायल नहीं हुआ।
Naxalite encounter in Chhattisgarh | 13 Naxalites killed in Chhattisgarh | 13 Naxalites killed in Bijapur | छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ | छत्तीसगढ़ में 13 नक्सली मारे गए | बीजापुर में 13 नक्सली मारे गए