/sootr/media/media_files/2025/05/24/YEiydo1SW59OgaE3feEs.jpg)
भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में ठेका श्रमिक के रूप में लगभग 2,500 बांग्ला भाषी मजदूर कार्यरत हैं। इनमें से प्लांट के अंदर काम कर रहे लगभग 1,500 की नागरिकता को लेकर गंभीर आशंका जताई गई है कि वे बांग्लादेशी हो सकते हैं। यह जानकारी एक गोपनीय रिपोर्ट में सामने आई है। संयंत्र में लगभग 28,000 ठेका श्रमिक कार्यरत हैं। सूत्रों के अनुसार, पहले से तैयार एक गोपनीय सूची में अधिकांश संदिग्ध श्रमिकों को पश्चिम बंगाल से जुड़ा पाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...Weather Update : एक्टिव हुआ प्री-मानसून... 7 दिनों तक यलो अलर्ट जारी
महाराष्ट्र से जारी किए गए आधार और राशन कार्ड मिले
इनमें से कई के पास महाराष्ट्र से जारी किए गए आधार कार्ड और राशन कार्ड भी मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है। पुलिस और खुफिया विभाग अब दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में जुटे हैं। मामले में कुछ ठेकेदारों की भूमिका भी जांच के घेरे में है। आरोप है कि कई ठेकेदार बिना जांच के इन श्रमिकों को काम पर लगा रहे हैं। पुलिस ने निर्देशित किया है कि जांच पूरी होने तक किसी श्रमिक को कार्यमुक्त न करें।
ये खबर भी पढ़ें...UPSC Prelims Exam 2025 : कितने बजे मिलेगी एंट्री... क्या लेकर जाना है जरुरी, जानिए
FAQ
ये खबर भी पढ़ें...
स्कूल की छात्राओं से अश्लील हरकत... गिरफ्तार हुआ टीचर
अंधविश्वास ने ले ली जान... शैतान का डर दिखाकर बंधक बनाया, पसली टूटने से मौत
bhilai steel plan | Bhilai Steel Plant | CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today