Weather Update : एक्टिव हुआ प्री-मानसून... 7 दिनों तक यलो अलर्ट जारी

Weather Update : छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की एंट्री हो गई है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर के लिए अगले 7 दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Weather Update Pre monsoon becomes active Yellow alert issued for 7 days the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की एंट्री हो गई है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर के लिए अगले 7 दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 23 मई को भी कई इलाकों में बारिश हुई। आने वाले हफ्ते में रायपुर-दुर्ग समेत प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है।  वहीं बस्तर संभाग में अगले कुछ दिनों में 80-90 मिमी तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है। 

ये खबर भी पढ़ें...Nautapa 2025 : शुरू होने जा रहा नौतपा... 47 डिग्री से भी अधिक होगा पारा

हालांकि अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना है। प्रदेश के अलग–अलग हिस्सों में बारिश के चलते औसतन तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। वहीं शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान 35.1°C रायगढ़ में और सबसे कम तापमान 22.6°C दुर्ग और जगदलपुर में दर्ज किया गया।

सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में हुई

पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा और वहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा 90 मिमी बारिश बीजापुर और इसके बाद 81 मिमी बस्तर में हुई है।इसको सिंपलीफाइ तरीके से समझाया जाए तो एक मिलीमीटर बारिश का मतलब है कि 1 वर्ग मीटर में 1 लीटर पानी इकट्ठा होगा।

ये खबर भी पढ़ें...NDPS एक्ट में 4 आरोपियों को हुई जेल... कोडवर्ड में करते थे ड्रग्स की डीलिंग

आज बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश की संभावना

90 मिमी बारिश यानी बीजापुर के 1 वर्ग मीटर में 90 लीटर पानी इकट्ठा हो गया। शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। सबसे ज्यादा बारिश और बिजली गिरने की घटना बस्तर संभाग में हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें...प्री-मानसून की एंट्री... द्रोणिका के एक्टिव होते ही होगी धमाकेदार बारिश

FAQ

छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कैसा अलर्ट जारी किया है?
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 7 दिनों तक बारिश और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश किस जिले में हुई और कितनी?
बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 90 मिमी बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई है।
बारिश के कारण तापमान में क्या बदलाव देखा गया है?
बारिश के चलते प्रदेश में औसतन तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें...विस्फोटक समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, इनमें 2 लाख का इनामी डिप्टी कमांडर भी शामिल

Weather update | CG Today Weather Update | Chhattisgarh weather update | imd weather update | Weather Updates | Weather Update Today | pre monsoon | pre monsoon activity | Pre Monsoon News | pre monsoon rain | छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की फिर चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग का अलर्ट छत्तीसगढ़ मौसम विभाग छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की फिर चेतावनी मौसम विभाग pre monsoon rain Pre Monsoon News pre monsoon activity pre monsoon प्री-मानसून Weather Update Today Weather Updates imd weather update Chhattisgarh weather update CG Today Weather Update Weather update