/sootr/media/media_files/2025/05/23/6PaoxDwAQiMQAKP5PK1X.jpg)
नक्सली हिंसा के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में जवानों को बड़ी कार्रवाई मिली है। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने विस्फोटक समेत कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जवानों पर जानलेवा हमला करने के लिए नक्सली जंगलों में आईईडी प्लांट करने वाले थे। इससे पहले ही जवानों की टीम ने विस्फोटक समेत 7 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये खबर भी पढ़िए...MMI हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द करने कलेक्टर ने भेजा नोटिस, जुर्माना भी लगा
विस्फोटक समेत कई घातक चीजे जब्त
गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से 2 नग टिफिन बम, 1 नग बैटरी, 4 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 5 नग जिलेटिन रॉड, 2.5 मीटर कोडेक्स वायर, 15 नग मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 1 नग लोहे का सब्बल, बिजली वायर लगभग 100 मीटर, जिलेटिन रॉड, 2 नग लोहे का रॉड, लगभग 250 ग्राम आईईडी, लकड़ी की चिमटी में लाल रंग के वायर लगा हुआ बरामद किया गया।
ये खबर भी पढ़िए...आंखें बंद करना मुहावरे का क्या अर्थ है... B.Ed की प्रवेश परीक्षा में पूछे ऐसे सवाल
बड़े धमाके की तैयारी में थे नक्सली
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जगरगुण्डा थाने से एसडीओपी तोमेश वर्मा के नेतृत्व में जिला बल, डीआरजी और बेरदे कैंप से निरीक्षक लव जॉय के नेतृत्व में सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन की संयुक्त पार्टी गश्त सचिंग के लिए निकली थी।
ये खबर भी पढ़िए...EX बॉयफ्रेंड ने युवती को किया किडनैप... बेल्ट से पीटा, सेक्स करने से कर रही थी मना
सूत्रों के मुताबिक जवानों को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली थी कि जंगलों में नक्सली आईईडी प्लांट करने वाले हैं। इसके बाद फोर्स सर्च ऑपरेशन के लिए निकल गई, जहां जवानों ने नक्सलियों को विस्फोटक के साथ पाया। मामले में गिरफ्तार किए गए नक्सलियों को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...Nautapa 2025 : शुरू होने जा रहा नौतपा... 47 डिग्री से भी अधिक होगा पारा
CG Naxal News | cg naxal terror | naxal arrested | Chhattisgarh Naxal | Chhattisgarh Naxalite | Chhattisgarh Naxalite arrested | Chhattisgarh Naxalite news | Chhattisgarh Naxalites | Chhattisgarh Naxal News | chhattisgarh naxal terror