EX बॉयफ्रेंड ने युवती को किया किडनैप... बेल्ट से पीटा, सेक्स करने से कर रही थी मना

Bilaspur Crime News : बिलासपुर में एक युवती के साथ उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने उसे अगवा कर उसके साथ बेल्ट से मारपीट की फिर उसके साथ अनाचार किया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
EX boyfriend kidnapped girl beat her with belt refusing have sex bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर में एक युवती के साथ उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने उसे अगवा कर उसके साथ बेल्ट से मारपीट की फिर उसके साथ अनाचार किया। पीड़ित युवती सिविल लाइन थाने पहुंची और युवक के खिलाफ शिकायत की। युवती की शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।

ये खबर भी पढ़िए...बीटेक करने के बाद नक्सली बना बसव राजू, LTTE से ली थी आतंक की पूरी ट्रेनिंग

शादी का वादा कर बनाया शारीरिक संबंध

दरअसल, सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसका जांजगीर जिले के बिर्रा निवासी ओमप्रकाश कश्यप से प्रेम संबंध था। उसने शादी करने की बात कहकर 6 अक्टूबर 2023 को बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड स्थित राजा होटल ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। फिर कई बार अलग-अलग जगहों पर संबंध बनाए।

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों ने एक जवान की जान ली, बदले में 30 नक्सलियों को मार गिराया

शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया तो कर लिया अगवा

शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर आरोपी ओमप्रकाश कश्यप युवती से मारपीट करता था। उसकी आदतों से परेशान होकर युवती ने आरोपी से बात करना छोड़ दिया। इसके बाद भी युवक लगातार उसे परेशान करता रहा। इस बीच बीते 19 मई की रात आरोपी ने युवती को हॉस्टल जाने के दौरान बीच से अगवा किया, और उसे अपने दोस्त के कमरे में ले जाकर उससे बेल्ट से मारपीट की और जबरदस्ती उससे संबंध बनाए।

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

अगली सुबह युवती के गिड़गिड़ाने पर उसे हॉस्टल के सामने छोड़ कर फरार हो गया। जिसके बाद युवती सिविल लाइन थाने पहुंची, उसकी शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।

 

crime news | cg crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today | Bilaspur | सनकी Ex बॉयफ्रेंड

ये खबर भी पढ़िए...हाई कोर्ट में पहली बार पहुंचा ऐसा अजीब मामला... 20 साल की बेटी का होगा DNA टेस्ट

सनकी Ex बॉयफ्रेंड Bilaspur crime news today Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg crime news crime news